- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहले Hema Malni ने दिए मिथुन चक्रवर्ती संग बोल्ड सीन, फिर हुआ कुछ ऐसा आगबबूला हो गई थी ड्रीम गर्ल
पहले Hema Malni ने दिए मिथुन चक्रवर्ती संग बोल्ड सीन, फिर हुआ कुछ ऐसा आगबबूला हो गई थी ड्रीम गर्ल
- FB
- TW
- Linkdin
मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करके राजनीति में एंट्री ली है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने जो जोरदार भाषण दिया वो खूब वायरल हो रहा है। मिथुन और हेमा मालिनी दोनों फिल्मों में काम करते थे और अब दोनों बीजेपी पार्टी के सदस्य हैं।
बात 80 के दशक की है। तब मिथुन और हेमा मालिनी गलियों का बादशाह नाम की फिल्म में साथ काम कर रहे थे। फिल्म 17 मार्च,1989 में रिलीज हुई थी।
उन दिनों मिथुन बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे। हेमा का स्टारडम उस वक्त उनसे कम हुआ करता था। फिल्म में दोनों के बीच कई बोल्ड सीन भी फिल्माए गए थे।
तब की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डाटरेक्टर से मिथुन ने कहा था कि हेमा मालिनी के मुकाबले उनके सीन ज्यादा रखे जाएं। उन्होंने ये भी कहा था कि हेमा के कुछ सीन फिल्म से हटा दें। हालांकि, ये बात हेमा को पता चल गई।
डायरेक्टर के साथ मिथुन की इस बातचीत का पता जब हेमा मालिनी को चला तो वह काफी नाराज हुईं। उन्होंने कुछ और बातें पता कि तो खुलासा हुआ कि मिथुन के साथ फिल्माए कुछ बोल्ड सीन्स को भी फिल्म से हटा दिया गया है।
खबरों की मानें तो इसके बाद हेमा और मिथुन में खूब बहस हुई थी। हेमा ने फिल्म के डायरेक्टर को भी खूब सुनाया था। उन्होंने कहा कि जब ये सीन्स दिखाने ही नहीं थे तो इनको फिल्माया क्यों था। उन्होंने इसकी तुलना शोषण तक से कर दी थी। हेमा मालिनी ने इसकी शिकायत एक्टर राजकुमार से भी की थी। राजकुमार उन दिनों हेमा मालिनी को पसंद करते थे, लेकिन वे उनसे अपने दिल की बात कह नहीं पाए थे।
हेमा ने जब उनसे शिकायत की तो राजकुमार ने भी डायरेक्टर को खूब डांटा। इसके बाद डायरेक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि फिल्म से सिर्फ उन्ही सीन्स को हटाया गया है जो जरूरी नहीं थे। कहा जाता है कि उस फिल्म के बाद मिथुन और हेमा के बीच लंबे समय तक बातचीत बंद रही। हालांकि, वक्त के साथ दोनों के बीच की कड़वाहट दूर हो गई।
बात वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती दोनों के पास ही किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। दोनों ही अपने पॉलीटिकल करियर पर ध्यान दे रहे हैं।