- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: ईरान की 'ऐश्वर्या' कहलाती है ये एक्ट्रेस, देखने में हूबहू लगती है 'बच्चन बहू'
PHOTOS: ईरान की 'ऐश्वर्या' कहलाती है ये एक्ट्रेस, देखने में हूबहू लगती है 'बच्चन बहू'
Mahalagha Jaberi: ईरान इन दिनों हिजाब विवाद को लेकर सुलग रहा है। राजधानी तेहरान में हिजाब न पहनने पर 22 साल की एक लड़की महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर महिलाओं ने अपने बाल काटने के साथ ही हिजाब को जलाकर भी विरोध प्रदर्शन किया है। बता दें कि भले ही इस्लामिक देश ईरान में शरिया कानून लागू है, लेकिन बावजूद इसके ईरान की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक हैं महालघा जबेरी। महालघा ईरानी मूल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्हें उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है।

ईरानी मॉडल महालघा जबेरी को ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जाता है। 32 साल की महालघा बेहद खूबसूरत हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से करते हैं।
महालघा सिर्फ शक्ल-ओ-सूरत ही नहीं बल्कि कद-काठी में भी बच्चन बहू से काफी मिलती-जुलती हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें ईरान की ऐश्वर्या राय भी कहते हैं।
महलाघा का जन्म 17 जून, 1989 को ईरान के इस्फहान शहर में हुआ था। ईरान की रहने वाली महलाघा जबेरी पेशे से मॉडल हैं। भले ही महालघा का जन्म ईरान में हुआ लेकिन मॉडलिंग करियर की वजह से अब वो अमेरिका शिफ्ट हो चुकी हैं।
5 फीट 8 इंच लंबी महालघा कई सालों से फैशन डिजाइनर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। वो अब तक वॉल्टर मेन्डेज, मिस होली क्लोदिंग के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। महालघा जबेरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 4.2 मिलियनी यानी 42 लाख फॉलोवर्स हैं।
महालघा खुद को फिट रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं। यह उनके रूटीन में शामिल है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- योग से ने सिर्फ मुझे परफेक्ट फिगर बनाने में मदद मिली, बल्कि इससे मन को शांति भी मिलती है।
महालघा को मॉडलिंग के अलावा हॉर्स राइडिंग भी पसंद है। वे बताती हैं कि खाली टाइम में घुड़सवारी और शॉपिंग उनका पसंदीदा शौक है। महालघा को फिल्मों से भी खासा लगाव है। वे अंग्रेजी रोमांटिक और साइंस फिक्शन फिल्में देखना पसंद करती हैं।
2009 में महालघा ट्विटर पर आई थीं। इसके बाद वे पॉलिटिकल बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहीं। एक बार उन्होंने ट्वीट किया था कि अगर ईरान में लोगों के वोट से सरकार को फर्क पड़ता तो सरकार किसी को वोट ही नहीं देने देती। महालघा का यह बयान लंबे समय तक चर्चा में रहा था।
ये भी देखें :
Iran Hijab Row:क्या है ईरान हिजाब विवाद, कैसे हुई शुरुआत, क्यों हो रही आलोचना? जानें सबकुछ
कौन है महसा अमीनी जो हिजाब आंदोलन में बनीं पोस्टर गर्ल, मौत के बाद आखिर क्यों सुलग उठा ईरान?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।