- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अपनी पुरानी हीरोइन को देख खुद पर काबू नहीं रख पाए धर्मेंद्र, लगा लिया यूं गले, फिर साथ बैठकर ताजा की यादें
अपनी पुरानी हीरोइन को देख खुद पर काबू नहीं रख पाए धर्मेंद्र, लगा लिया यूं गले, फिर साथ बैठकर ताजा की यादें
मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रही मुमताज (Mumtaz) रविवार को अपने को-स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर के उनसे मिलने पहुंची। मुमताज को अचानक अपने घर देखकर धर्मेंद्र की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे मुमताज को अपने सामने देख खुद पर काबू नहीं रख पाए और उन्हें तुरंत गले लगा लिया। इस दौरान मुमताज भी बेहद खुश नजर आई। वे भी धर्मेंद्र के कंधे पर सिर टिकाकर मुस्कराती नजर आई। इतना ही नहीं उनकी पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने मुमताज का जोरदार स्वागत भी किया। नीचे देखें सालों बाद मिले धर्मेंद्र-मुमताज की वायरल हो रही खूबसूरत फोटोज...

मुमताज और धर्मेंद्र की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में मुमताज, उनकी बहन, प्रकाश कौर और धर्मेंद्र नजर आ रहे हैं।
प्रकाश कौर ने मुमताज और उनकी बहन के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, धर्मेंद्र-मुमताज ने साथ बैठकर कई पुरानी यादों को ताजा किया।
धर्मेंद्र से मिलने के बाद मुमताज जैकी श्रॉफ और आशा भोसले में मिलने पहुंची। सामने आई फोटोज में वे आशा भोसले को गले लगाती नजर आ रही है।
बता दें कि 74 साल की मुमताज इस दौरान काफी फिट नजर आई। आपको बता दें कि मुमताज को सालों पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। हालांकि, उन्होंने इस जंग को जीत लिया। वे लंबे समय से विदेश में ही रह रही है। बहुत कम भारत आती है।
बता दें कि धर्मेंद्र ने मुमताज के साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की फिल्म लोफर और झील के उस पार बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं थी। दोनों की जोड़ी 60-70 के दशक की हिट जोड़ियों में शामिल थी।
मुमताज ने अपने समय के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था। उन्हें पहला ब्रेक फिल्म गहरा दाग से मिला, जिसमें उन्होंने हीरो की बहन का रोल प्ले किया था।
बता दें कि मुमताज ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी शादी की थी और करीब 90 के दशक में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। उन्होंने सालों बाद कमबैक भी किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
शायद कम ही लाग जानते हें कि मुमताज वेटरन एक्टर फिरोज खान की समधन है। मुमताज की बेटी नताशा ने फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से शादी की है।
ये भी पढ़े- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़े- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज
ये भी पढ़े- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया
ये भी पढ़े- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन
ये भी पढ़े- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।