- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Karan Arjun@ 27: कोई फिल्मों से दूर तो कोई जी रहा गुमनाम जिंदगी, इन्हें तो पहचानना भी हुआ मुश्किल
Karan Arjun@ 27: कोई फिल्मों से दूर तो कोई जी रहा गुमनाम जिंदगी, इन्हें तो पहचानना भी हुआ मुश्किल
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि राकेश रोशन ने ने ये फिल्म 5.50 करोड़ रुपए के बजट में बनाई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने करीब 45 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म के गाने खूब हिट हुए थे।
ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन 20 साल पहले वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के साथ जुड़ गई थी और तस्करी में उनकी नाम आया था। फिलहाल वे साधवी बन गई है।
सलमान खान जब करन-अर्जुन में काम कर रहे थे तब वे इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। आज उनकी गिनती सुपरस्टार में की जाती है। एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले सलमान की अपकमिंग फिल्में टाइगर 3 और कभी ईद कभी दीवाली है।
काजोल इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक है, जिसने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर खूब नाम कमाया। काजोल ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी। अब काजोल फैमिली और बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताती है और साल में एकाध फिल्म में ही नजर आती है।
शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाया। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले शाहरुख बीते दो साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। फिलहाल, वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं।
70 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस राखी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। राखी अब फिल्मों से दूर गुनमान जिंदगी बरस कर रही है। अब तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
अमरीश पुरी को इंडस्ट्री में मुगोम्बो के नाम से जाना जाता है। फिल्म मि. इंडिया का उनका यह किरदार आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अमरीश अब इस दुनिया में नहीं है।
रंजीत ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार ही निभाया है। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले रंजीत अब फिल्मों में कम ही दिखाई देते है। वे अब ज्यादातक वक्त अपनी फैमिली के साथ ही गुजारते हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी के साथ अलग-अलग किरदार निभाने वाले जॉनी जहां करीब-करीब हर फिल्म में नजर आते थे अब वे साल में एकाध फिल्म में ही दिखाई देते हैं। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म कुली नं. वन में उनका छोटा सा रोल था।
टीवी के साथ ही फिल्मों में काम करने वाले आसीफ शेख अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। वे फिलहाल टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद है।
अशोक श्रॉफ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया है। 2011 में आई फिल्म सिंघम में वे आखिरी बार नजर आए थे। फिलहाल वे फिल्मों से दूर है।
ये भी पढ़ें
Lohri 2022: Katrina Kaif-Vicky Kaushal से Varun Dhawan-Natasha Dalal तक, पहली लोहड़ी मना रहे ये सेलेब्स
समुंदर में मछलियों के बीच गोता लगाती दिखी Sunny Leone, कभी झूला झुलते तो कभी इस तरह मचे करती आई नजर
Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस