- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- संजय दत्त के फेफड़ों में जमा इतने लीटर फ्लूइड डॉक्टरों ने निकाला बाहर, इसलिए अब इलाज कराने नहीं जाएंगे विदेश
संजय दत्त के फेफड़ों में जमा इतने लीटर फ्लूइड डॉक्टरों ने निकाला बाहर, इसलिए अब इलाज कराने नहीं जाएंगे विदेश
मुंबई. संजय दत लंग्स कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बीमारी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी और कोरोना वायरस के संक्रमण का शक होने पर टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंचे थे। संजय को चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय को आगे का इलाज कराने के लिए अमेरिका जाना था, लेकिन अब लगता है कि इस प्लानिंग में बदलाव किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फैसला किया है कि वह मुंबई में ही अपना इलाज करवाएंगे। कोरोना महामारी की वजह से वह शंका में है कि अमेरिका जाए या ना जाएं। अमेरिका नहीं जाने का पहला कारण ये माना जा रहा है, वहीं, दूसरी वजह यह है कि उनके लंग्स में तेजी से फ्लूइड जमा हो रहा है और यह बढ़ता ही जा रहा है। इसके इलाज में देरी का कोई मतलब नही हैं। बता दें कि संजय के पास अभी कई फिल्में है जिनकी शूटिंग उन्हें पूरी करनी है।
| Published : Aug 29 2020, 01:40 PM IST / Updated: Sep 01 2020, 10:56 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कहा जा रहा है कि पिछले दो हफ्ते में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से लगभग 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला है। इस बीच, दत्त के करीबी दोस्त सुजीत जैन उनके साथ अमेरिका जाने वाले थे।
डॉ. जलील पारकर, जिनके अंडर में संजय का इलाज चल रहा है, ने भी पुष्टि की है कि उन्होंने अमेरिका जाने की योजना को फिलहाल टाल दिया है। इसी बात की पुष्टि संजय के एक अन्य दोस्त राहुल मित्रा ने भी की है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। तबसे संजय इलाज के लिए रोज अस्पताल जा रहे हैं।
रिपोर्ट आने के बाद संजय ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि वो अपने 10 साल के जुड़वां बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं।
संजय दत्त के कैंसर से पीड़ित होने की खबर आने के बाद उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने संजू को हिम्मत बंधाते हुए कहा था, अब एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा संजू।
संजय दत्त की पत्नी मान्यता उनकी बीमारी को लेकर परेशान हैं। हालांकि, उन्हें पूरा भरोसा है कि संजय जल्द ठीक हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर मान्यता ने लिखा था- मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजय के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ की है। इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए हमें दुआओं की जरूरत है।
बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में सड़क 2, शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और टोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।