- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?
जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ मिलकर 2018 में फिल्म जीरो का निर्माण किया। एक अलग कॉन्सेप्ट पर बनी इस फिल्म को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड में थी। भारी-भरकम स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
फिल्म जीरो में शाहरुख खान ने एक बौने शख्स का किरदार निभाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म पर करीब 6 साल काम किया गया और शाहरुख को इससे काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।
बी-टाउन में यह अफवाह जोरों पर फैली कि जीरो के पिटने के बाद शाहरुख काफी निराश हुए और इसी वजह से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की। यहां तक कि अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनाई जाने वाली फिल्म सारे जहां से अच्छा तक में काम करने से उन्होंने मना कर दिया था।
जीरो के फ्लॉप होने के करीब 6 महीने तक शाहरुख खान लाइमलाइट से दूर रहे और फिर सामने आ कर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैं इस वक्त किसी फिल्म में काम नहीं कर रहा हूं। अक्सर ऐसा होता है कि जब एक फिल्म खत्म होती है, तो मैं दूसरी फिल्म करनेलगता हूं। इस तरह मैं फिर बिजी हो जाता हूं। लेकिन जीरो के बाद मेरा दिल नहीं कह रहा है कि मैं कोई फिल्म करूं।
रिपोर्ट्स की मानें तो जीरो के बाद उन्होंने कुछ महीने अपने परिवार के साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने फिल्में देखी, फिल्मों की कहानियां सुनी और काफी किताबें भी पढ़ी। करीब 1-2 साल शाहरुख ने इसी तरह काटे। 2019 में उन्होंने सोनम कपूर की फिल्म जोया फैक्टर में उन्होंने नेरेशन का काम किया।
2020 में कोरोना महामारी के कारण देश-दुनिया में पूरी तरह से लॉकडाउन हो गया और इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री भी ठप्प पड़ गई। सालभर शाहरुख खान ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी स्टार ने कोई शूटिंग नहीं की। इतना ही नहीं जिन फिल्मों की शूटिंग चल रही थी उन्हें भी बंद कर दिया गया।
इस दौरान शाहरुख खान को करन जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो रोल ऑफर हुआ और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। इसी दौरान उन्हें फिल्म रॉकेट्री और लाल सिंह चड्ढा में भी कैमियो रोल ऑफर हुए। ये तीनों ही फिल्में 2022 में रिलीज हुई।
आपको बता दें कि जीरो के फ्लॉप होने के करीब 2 साल बाद यानी 2020 में फिल्म पठान ऑफर हुई। शाहरुख यशराज की फिल्म में काम करने तैयार हुए और शर्त के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी फिजिक पर भी काम करना शुरू किया।
सितंबर 2020 में शाहरुख खान को फिल्म पठान के लिए कास्ट किया गया। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2020 में मुंबई में शुरू हुई। इस दौरान शाहरुख की फोटोज भी वायरल हुई थी, जिसमें उनके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई नजर आई थी। हालांकि, वह हमेशा अपने लुक को छुपाए ही नजर आए।
अक्टूबर 2022 में पठान की शूटिंग पूरी हुई और 2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। फिल्म की शूटिंग के दौरान यशराज फिल्म्स ने तय किया कि शाहरुख, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो करेंगे। बता दें कि फिल्म पठान इसी महीने की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें
Pathaan के ट्रेलर में शाहरुख खान को देख बायकॉट गैंग की हालत खस्ता, SRK के फैन्स ने ऐसे लिए मजे
Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS
अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू