- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पिचके गाल, घटा वजन और जेल से छूटने के बाद फूट-फूटकर रोए शिल्पा शेट्टी के पति, इस हाल में दिखे राज कुंद्रा
पिचके गाल, घटा वजन और जेल से छूटने के बाद फूट-फूटकर रोए शिल्पा शेट्टी के पति, इस हाल में दिखे राज कुंद्रा
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल हो फोटोज में देखा जा सकता है कि राज कुंद्रा के चेहरे पर उदासी है। वे अपना सिर झुकाए सभी से बचते नजर आए। हालांकि, मीडिया उनका इंटरव्यू लेने बड़ी तादाद में मौजूद थी।
राज कुंद्रा की जेल से छूटने के बाद सामने आई पहली फोटो में देखा जा सकता है कि वे पूरे वक्त सिल झुकाए ही दिखे। वे इस दौरान किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं थे।
फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है और उन्होंने सफेड रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। उनके बाल बिखरे है और आंखों में आंसू है।
पति को जमानत मिलने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इंद्रधनुष की फोटो के साथ एक राइटर को कोट करते हुए लिखा- इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं।
बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में फंसे कुंद्रा ने दावा किया था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई थीं। इस दौरान उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था और किसी से मिलने के लिए भी तैयार नहीं थी। हालांकि, मामले की पूछताछ करने पुलिस उनके घर भी पहुंची थी।
बता दें कि राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने 19 जुलाई को पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था।
राज के अलावा इस केस में पुलिस ने कई और लोगों को भी अरेस्ट किया था। वहीं, उनके वकील प्रशांत पाटिल ने कहा था- ओटीटी पर क्या अपलोड करना है ये सेलिब्रिटी और प्रोड्यूसर तय करते थे ना कि राज कुंद्रा।
ये भी पढ़े- राज कुंद्रा की जमानत पर लोग उड़ा रहे शिल्पा शेट्टी का मजाक, बोले- अब होगा बेलन के साथ जमकर स्वागत
ये भी पढ़े- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में
ये भी पढ़े- इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम
ये भी पढ़े- पहले दिखाई ब्रा फिर खोला पैंट का बटन और अब उर्फी जावेद ने क्यों पहने ऐसे कपड़े, खुद बताई इसके पीछे की वजह