- Home
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli Birthday: अपने ही अंदाज में अनुष्का ने मनाया जन्मदिन, शेयर की हबी विराट की कुछ दिलचस्प तस्वीरें
Virat Kohli Birthday: अपने ही अंदाज में अनुष्का ने मनाया जन्मदिन, शेयर की हबी विराट की कुछ दिलचस्प तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
यह देखिए कैसी तस्वीर
इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट कोहली की वाइफ अनुष्का ने लिखा कि आज मेरे प्यार का जन्मदिन है, इसलिए हमने सबसे बेहतर एंगल वाली तस्वीरें इस पोस्ट के साथ शेयर की हैं। विराट ने भी इस तस्वीर पर दिल की इमोजी के साथ रिएक्ट किया है।
पिकनिक वाली लाजवाब तस्वीर
अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कि यह सबसे बेहतर एंगल वाली फोटो हैं। इस फोटो में ऐसा दिख रहा है कि विराट कोहली किसी पिकनिक पर हैं और खाने-पीने का सामान हाथ में लेकर जा रहे हैं।
सोते हुए ही ले ली यह तस्वीर
यह फोटो देखकर आप कह सकते हैं कि जैसे सोते हुए ही अनुष्का ने यह तस्वीर ली है। विराट कोहली के जन्मदिन पर उनके करोड़ों फैंस अपने-अपने अंदाज में उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से वाइफ अनुष्का ने उनका जन्मदिन मनाया वह वाकई इंट्रेस्टिंग है। विराट कोहली की कुछ दिलचस्प तस्वीरें अनुष्का ने शेयर की हैं।
बेटी वामिका के साथ हैं विराट कोहली
अनुष्का शर्मा ने यह तस्वीर शेयर की है जिसमें विराट कोहली बेटी को अपनी गोद में लेकर प्यार बरसा रहे हैं। इस फोटो पर फैंस का जमकर प्यार बरस रहा है और फैंस का कहना है कि अच्छे खिलाड़ी होने के साथ विराट कोहली अच्छे पिता भी हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ बेजोड़ पारी
टी20 विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है और विराट कोहली की विराट पारी के लिए वाइफ अनुष्का ने एक पोस्ट भी लिखी। पाकिस्तान के खिलाफ विषम परिस्थितियों में विराट ने 53 गेंद पर 82 नाबाद रन बनाए और भारत को मैच जिताकर ही दम लिया।