- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs NZ: पुलिस कमिश्नर की बेटी पर आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, 7 समुंदर पार लंदन में किया था प्रपोज
IND vs NZ: पुलिस कमिश्नर की बेटी पर आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, 7 समुंदर पार लंदन में किया था प्रपोज
स्पोर्ट्स डेस्क: सोमवार को भारत ने न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand) के आखिरी टेस्ट मैच में 372 रन से हराकर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का बल्ला खूब चला। पहली पारी में उन्होंने 150 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली। वह दोनों पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके साथ ही हर जगह उनके खेल की तारीफ की जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम के इस धाकड़ बल्लेबाज का दिल किस पर आया था? तो आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर की बेटी को अपना दिल दिया था और लंदन में उन्हें प्रपोज किया था। आइए आज आपको बताते हैं मयंक और आशिता सूद (Aashita Sood) की लव स्टोरी...
- FB
- TW
- Linkdin
मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के युवा और उभरते हुए सितारे हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के लिए शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 150 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 108 बॉल पर 62 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का अपने बल्ले से लगाया।
मयंक अग्रवाल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने के चलते मौका मिला। दरअसल, कानपुर टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे के ऊपर वैसे भी टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही थी। ऐसे में उनके चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल को मौका मिला और उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया। इस मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा।
हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने भी मयंक अग्रवाल को इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और कहा यह भी जा रहा है कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वह 2018 से पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने आईपीएल के 95 मैचों में 2135 रन अपने नाम किए हैं।
मयंक अग्रवाल अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो 2021 तक उनकी नेट वर्थ 40 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने 4 जून 2018 में आशिता सूद नाम की लड़की से शादी की थी। उनके पिता परवीन सूद बेंगलुरु में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।
मयंक और आशिता की लव स्टोरी बेहद ही रोमांटिक है। उन्होंने जनवरी 2018 में आशिता को लंदन की टेम्स नदी के किनारे बने हवाई झूले लंदन आई पर प्रपोज किया था। बता दें कि (London Eye) की उंचाई करीब 135 मीटर है, जहां पर मयंक ने आशिता को प्रपोज किया था। इसके बाद जून में दोनों की शादी हो गई।
आशिता सूद दिखने में बेहद खूबसूरत है और पेश से एक लॉयर हैं। उन्होंने बेंगलुरु से ही लॉ की पढ़ाई की है। सोशल मीडिया पर मयंक अक्सर अपनी वाइफ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आशिता भी आईपीएल के दौरान अपने पति को चीयर करती नजर आती है।
बता दें कि, दोनों की पहली मुलाकात दीपावली के समय एक फैमिली फंक्शन में हुई थी। यहीं दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 7 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
आशिता से शादी के बाद से ही मयंक अग्रवाल की किस्मत बदल गई, क्योंकि उन्हें 2018 में भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। उन्होंने 26 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला।
मयंक अग्रवाल के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 16 टेस्ट मैचों में 1294 रन बनाए। जिसमें उनके नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। वहीं, भारत के लिए 5 वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 86 रन अपने नाम किए है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: Virat Kohli ने अपने फैन को इस तरह दिया सरप्राइज, बर्थडे पर यूं किया विश
IND vs SA: नए साल का पहला मैच 3 जनवरी को वांडरर्स में, नया शेड्यूल जारी