- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs NZ 1st T20I: पैसा वसूल रहा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच, 2 साल बाद दिखा ऐसा माहौल
IND vs NZ 1st T20I: पैसा वसूल रहा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच, 2 साल बाद दिखा ऐसा माहौल
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन लगाए।
न्यूजीलैंड ने शुरुआत में भले ही पहले ओवर में 1 विकेट खो दिया। लेकिन बाद में इस मैच में अपनी पकड़ बहुत मजबूत बनाए रखी। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने 110 रन की शानदार पार्टनरशिप निभाई। जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने 42 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए, तो चैपमैन ने 50 बोलों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।
भारत की ओर से दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, दीपक चाहर ने भले ही 4 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन उन्होंने सही मौके पर मार्टिन गप्टिल का विकेट हासिल किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 1 विकेट चटकाया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने भी शानदार शुरुआत की। हालांकि, पांचवें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 36 बॉलों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 48 रन बनाए।
वहीं, इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे और स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 40 बॉलों में 62 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
आईपीएल 2021 में धमाका करने वाले युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने बुधवार को ही अपना डेब्यू मैच खेला और पहली ही बॉल में चौका जड़ दिया। हालांकि, दूसरी बॉल पर वह डेरिल मिचेल का शिकार हो गए, लेकिन 19वें ओवर में उनका चौका लगाने से भारतीय टीम का प्रेशर काफी कम हो गया था।
इसके बाद ऋषभ पंत ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत का सबसे सफल फिनिशर कहा जाता है। जब भारत को 3 बॉल पर 3 रन चाहिए थे, तो उन्होंने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और 17 बॉल 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। इस मैच में श्रेयस अय्यर ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 8 बॉलों पर केवल 5 रन ही बना पाए।
मई 2021 में आईपीएल स्थगित होने के बाद भारत में हुए पहले मुकाबले में भारतीय टीम की जीत से लाखों फैंस के चेहरे पर खुशी नजर आई। हजारों लोग अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे।
बता दें कि, इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। वह प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलकर आ रही है। हालांकि, उसे भी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला मुकाबला 19 नवंबर को एमएस धोनी की जन्मभूमि रांची में खेला जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि यहां पर भी फैंस का ऐसा ही प्यार खिलाड़ियों को मिलेगा जैसा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखा गया।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ : चोट के आगे चट्टान सा सिराज, लहूलुहान हाथ से पूरा किया ओवर, रविंद्र को भेजा पवेलियन
India vs New Zealand 1st T20I: इस दिग्गज ने बताया, क्यों Rahul Dravid बनेंगे सफल कोच