- Home
- Sports
- Cricket
- हाथ जोड़ पापा की जीत के लिए दुआ करती नजर आईं क्यूट जीवा, धोनी की बीवी के चेहरे पर दिखी उदासी
हाथ जोड़ पापा की जीत के लिए दुआ करती नजर आईं क्यूट जीवा, धोनी की बीवी के चेहरे पर दिखी उदासी
स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2021 के दूसरे चरण में सोमवार टॉप 2 टीमों (CSK vs DC) के बीच मुकाबला हुआ। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को तीन विकेट से हरा दिया है और एक बार फिर चेला गुरू से आगे निकल गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 137 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की टीम ने 7 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच के दौरान कई इंटरेस्टिंग मोड भी आए। जिसे देख स्टैंड्स में बैठी धोनी की बेटी और वाइफ भी रोमांचित हो उठी। जीवा (Ziva) कभी हाथ जोड़कर अपने पापा की जीत की दुआ मांग रही थी, तो कभी अपनी दोस्त के साथ मस्ती कर रही थी। आइए आपको दिखाते हैं, मैच के दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2021 अब अपने आखिरी चरण में पहुंचता जा रहा है। 3 टीमों प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सोमवार को क्वालीफाई कर चुकी 2 टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
(photo Source- www.iplt20.com)
लो स्कोरिंग इस मैच में दिल्ली ने आसानी से चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया। सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) भी इस मैच में फेल हो गए। ना उनकी बल्लेबाजी काम आई और ना ही विकेटकीपिंग।
(photo Source- www.iplt20.com)
मैच के दौरान जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनकी बेटी जीवा उनकी जीत के लिए दुआ करतीं नजर आईं।
(photo Source- www.iplt20.com)
बता दें कि इस पारी में उन्होंने 27 गेंदों में केवल 18 रन बनाएं। इस दौरान उनके बल्ले से कोई चौका-छक्का भी निकला। 19वें ओवर की पहली गेंद पर जब आवेश खान की बॉल पर धोनी का कैच पंत ने लिया, तो स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी साक्षी (sakshi dhoni) मायूस हो गई।
(photo Source- www.iplt20.com)
मैच के दौरान स्पोर्ट्समैन स्पिरिट भी देखी गई। जहां चेन्नई के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दिल्ली के बल्लेबाज शिखर धवन की शू लेस बांधते नजर आए।
(photo Source- www.iplt20.com)
धोनी और रैना की बेटी की मैच के दौरान की ये तस्वीर भी सभी का दिल जीत रही है। जहां जीवा कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रही है, तो रैना की बेटी ग्रेसिया थोड़ी मायूस नजर आ रही है।
(photo Source- www.iplt20.com)
इस मैच की बात की जाए, तो धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। जिसमें रायडू ने 55 रनों की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
(photo Source- www.iplt20.com)
दूसरी पारी में ऋषभ पंत की टीम में भले ही किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जमाया, लेकिन दिल्ली की टीम 7 विकेट खोकर भी 19.4 ओवर में ही मैच जीत गई और नंबर 1 पर बनी रही।
(photo Source- www.iplt20.com)
ये भी पढ़ें- IPL 2021, CSK VS DC: दिल्ली ने चेन्नई को आसान मुकाबले में तीन विकेट से हराया