- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2022: कौन है आरसीबी की नैया पार लगाने वाला रजत पाटीदार, जानें मालवा के लाल की कहानी
IPL 2022: कौन है आरसीबी की नैया पार लगाने वाला रजत पाटीदार, जानें मालवा के लाल की कहानी
स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले 3 साल से लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) ने इस बार भी अपने जीत की लय को बरकरार रखा और बुधवार को हुए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow supergiants) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। जिसे जीतकर वह फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। इस मैच की बात करें तो इसमें आरसीबी के युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने धुआंधार परफॉर्मेंस दी और एलिमिनेटर मैच के प्रेशर को झेलते हुए नाबाद 112 रनों की पारी खेली और आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं मालवा के लाल रजत पाटीदार से...
- FB
- TW
- Linkdin
रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था वह एक बिजनेसमैन की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। जिसके चलते 8 साल की उम्र में उनका दाखिला क्रिकेट क्लब में करवा दिया गया।
अपनी बल्लेबाजी से सबको इंप्रेस करने वाले रजत पाटीदार ने दरअसल अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी और अंडर-15 भी एक बॉलर के रूप में खेला था।
एक बार रजत पाटीदार की बल्लेबाजी देखकर उनके कोच ने उन्हें बैटिंग पर भी फोकस करने को कहा। जिसके बाद उन्होंने अपने कोच की बात मानी और अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू किया, जो उनके लिए आगे जाकर मील का पत्थर साबित हुआ।
रजत पाटीदार ने 2015-16 में रणजी ट्रॉफी के जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2018 में मध्यप्रदेश के लिए जोनल t20 लीग खेलने की शुरुआत भी की।
रजत पाटीदार के खेल को देखते हुए अगस्त 2019 में उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। इसके बाद पिछले साल फरवरी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में अपनी टीम में शामिल किया। रजत ने 9 अप्रैल 2021 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था पिछले साल उन्होंने 4 मैचों में 71 रन बनाए थे।
पिछले बार की अपेक्षा इस बार रजत पाटीदार का खेल और ज्यादा निखर कर सामने आया है और इस पूरे सीजन उन्होंने 7 मैच में 275 रन अपने नाम किए।
बुधवार को आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में रजत पाटीदार ने अपनी बैटिंग से बड़े-बड़े बॉलर्स की बोलती बंद करा दी और 54 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली।
ये भी देखें: यासीन मलिक ने खुद से 20 साल छोटी पाकिस्तानी लड़की से की शादी, उसकी इस बात पर फिदा हो गई थी मुशाल हुसैन