- Home
- Sports
- Cricket
- मोहम्मद शमी को पास बुला लो भाभी जी...सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही भारतीय पेसर की पत्नी हसीन जहां
मोहम्मद शमी को पास बुला लो भाभी जी...सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही भारतीय पेसर की पत्नी हसीन जहां
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म में जहां पलभर में कोई हीरो, तो कोई जीरो बन जाता है। लेकिन कई बार ट्रोलर्स हद पार कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है। भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाद मोहम्मद शमी के साथ, जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ रहा है।
शमी को यहां तक कह दिया गया कि 'आपको पाकिस्तान से कितना पैसा मिला? थोड़ी शर्म आनी चाहिए थी... और भी कई तरह के कमेंट कर उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं।
बता दें कि रविवार को भारत- पाकिस्तान के बीच हुई मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। उनको कुल 6 चौके, 1 छक्का पड़ा। इस प्रदर्शन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर शमी को ट्रोल किया और उल्टे-सीधे आरोप लगाए।
हालांकि, शमी पर हुई टिप्पणी के बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मोहम्मद शमी का समर्थन किया। कई लोग शमी को सपोर्ट करते दिखे, लेकिन उनकी पत्नी अपनी मस्ती में मगन है। इसे लेकर एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
दरअसल, हसीन जहां ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो को शेयर करते हुए शमी की वाइफ ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा बेसकीमती प्यार' शमी के साथ हुए विवाद के बीच ये फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
हसीन जहां की इस फोटो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं, कि 'शमी भाई को सपोर्ट करो।' एक यूजर ने लिखा कि यह सही समय है मोहम्मद शमी का समर्थन करने का। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'मो. शमी को अपने पास बुला लो भाभी, वो हमें WC हरा देंगे आपके चक्कर में...'
खैर जो भी हो पाकिस्तान से हार के बाद इस तरह किसी खिलाड़ी या उसके परिवार को ट्रोल करना गलत है और इसे लेकर फेसबुक ने भी सख्त एक्शन लिया है। फेसबुक ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों को तुरंत हटाने के लिए जल्द कदम उठाए हैं।
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम अपनी उत्पीड़न नीति को अपडेट कर रहे है जो सभी सार्वजनिक हस्तियों के लिए सुरक्षा बढ़ाती है। उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, हमारे पास "हिडन वर्ड्स" जैसे उपकरण हैं जो आपको अपमानजनक टिप्पणियों और संदेशों का अनुभव या अनुमान लगाने पर आपको सुरक्षा प्रदान करती हैं।'
बता दें कि मोहम्मद शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं और पिछले 5 साल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 355 विकेट है। इस मैच में भले ही भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच में वो इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- जैसे ही जीता पाकिस्तान स्टेडियम में फूट-फूटकर रोने लगे बाबर आजम के पिता... लोगों ने यूं संभाला, देखें Video
टीम इंडिया भले ही पाकिस्तान से हार गई, लेकिन विराट कोहली और धोनी के इस मूमेंट ने जीता सबका दिल