- Home
- States
- Punjab
- पंजाब चुनाव : मतदान से पहले कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल की तैयारी, रुठों को मनाने में जुटे सांसद रवनीत बिट्टू
पंजाब चुनाव : मतदान से पहले कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल की तैयारी, रुठों को मनाने में जुटे सांसद रवनीत बिट्टू
- FB
- TW
- Linkdin
अमृतसर में पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ढीले चल रहे प्रचार को बिट्टू ने गति देने की कोशिश कर ली है। इस दौरे की शुरुआत रवनीत सिंह बिट्टू ने सबसे पहले कांग्रेस यूथ के प्रधान रहे ओर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रहे दिनेश बस्सी से मुलाकात करके की। दिनेश बस्सी ईस्ट हल्के के दावेदार रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनावो में भी यह सीट नवजोत सिंह सिद्धू को दी गई थी।
उसके बाद दिनेश बस्सी को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया था लेकिन सिद्धू के आते ही उनसे चेयरमैनशिप छीन ली गई थी। तब से ही दिनेश बस्सी नाराज चल रहे हैं। दिनेश बस्सी का ईस्ट हल्के में दबदबा रहा है, लेकिन वो फिलहाल कहीं भी कांग्रेस के किसी भी प्रचार प्रसार में नहीं दिख रहे हैं।
उसके बाद रवनीत सिंह बिट्टू अमृतसर से जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन राज कंवल प्रितपाल सिंह लक्की के घर पहुंचे। लकी नॉर्थ से दावेदार थे और उनकी हल्के में अच्छी पैठ है लेकिन वहा से फिर से सीट सुनील दत्ती को ही दे दी गई। लकी पंजाब वाटर एंड सीवरेज प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन भी रहे हैं। पिछली बार मेयर की सीट के भी दावेदार रहे हैं।
राज कंवल प्रतिपाल सिंह लकी नॉर्थ में प्रचार के लिए हिस्सा नही ले रहे और ना ही दिलचस्पी दिखा रहे हालांकि वो अन्य इलाको में जा रहे हैं। लेकिन नॉर्थ में दबदबा होने के बावजूद वो वहां से किनारा कर रहे हैं, जिसका नुकसान कांग्रेस का हो रहा है।
कांग्रेस ने प्रचार चुनाव प्रचार की कमान बिट्टू को दी है। उन्होंने पंजाब में तेजी से काम करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन अब जबकि मतदान में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में कांग्रेस का यह डैमेज कंट्रोल कितना कारगर हो पाएगा। इसका पता तो मतदान के दिन लगेगा। फिलहाल तो कई विधानसभा क्षेत्रों में बिखराव पार्टी के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: सिद्धू की बेटी राबिया का इमोशनल कार्ड, कहा- ‘जब तक पापा नहीं जीतते, शादी नहीं करूंगी’
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में सबसे बड़ी लड़ाई- सिद्धू Vs मजीठिया: अमृतसर ईस्ट के क्या हैं समीकरण, जानें वोटर्स का भी मूड