- Home
- Fact Check News
- ये है दुनिया की पहली ट्रेन की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जान लें क्या है इसका पूरा सच?
ये है दुनिया की पहली ट्रेन की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जान लें क्या है इसका पूरा सच?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है। इसमें स्टीम इंजन वाली एक ट्रेन दिख रही है। वीडियो के साथ लिखा है, दुनिया की पहली ट्रेन है, जिसे 24 दिसंबर 1809 को चलाया गया था।
कई फेसबुक यूजर्स ने वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया है, दुनिया की पहली ट्रेन 24-दिसंबर-1809 (लगभग 211 साल पहले) को शुरू हुई थी। वीडियो देखने लायक है।
वायरल वीडियो का सच?
वायरल तस्वीर और वीडियो की पड़ताल करने के बाद कुछ और ही पता चला। ये दुनिया की पहले ट्रेन का वीडियो नहीं है, बल्कि फिल्म अवर हॉस्पिटैलिटी का एक सीन है। फिल्म को 1923 में बस्टर कीटन ने डायरेक्ट किया था।
वीडियो का सच कैसे पता चला?
वीडियो का सच पता करने के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली गई। वीडियो से स्कीनशॉट लेकर उसे गूगल पर सर्च किया, जिसके बाद कई लिंक मिले। एक यूट्यूब का लिंक मिला, जो फिल्म अवर हॉस्पिटैलिटी का था। फिल्म में दिखाई गई ट्रेन और वायरल तस्वीर की ट्रेन एक ही निकली।
अवर हॉस्पिटैलिटी फिल्म को 1830 के सेट पर तैयार किया गया है। फिल्म को बस्टर कीटन के निर्देशन में बनाया गया है। इंग्लैंड में स्टॉकटन एंड डार्लिंगटन दुनिया की पहली रेलवे कंपनी है, जिसने स्टीम लोकोमोटिव इंजन का इस्तेमाल माल और यात्री सेवाओं के लिए किया। ब्रिटानिका डॉट कॉम के मुताबिक, जॉर्ज स्टीफेंसन के बनाए गए पहले इंजन को 27 सितंबर 1825 को डार्लिंगटन से स्टॉकटन तक चलाया गया।
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर में दिख रही ट्रेन एक फिल्म के सीन से लिया गया है। ये दुनिया की पहली ट्रेन नहीं है। इस तस्वीर और वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। दुनिया की पहले स्टीम इंजन ट्रेन 27 सितंबर 1825 को चलाई गई थी।
ये भी पढ़ें..
James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत
ये प्रथा अजीब है! इस देश में पति की मौत होने पर कुल्हाड़ी से काट देते हैं पत्नी की उंगलियां
सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान
विमान में विंडो सीट पर बैठने का क्या खतरा है, flight attendant ने किया डराने वाला खुलासा