- Home
- Lifestyle
- Food
- घर पर आसानी से बनाएं मार्केट जैसा महंगा वाला सोया सॉस, महीनों तक बोतल में नहीं होगा खराब
घर पर आसानी से बनाएं मार्केट जैसा महंगा वाला सोया सॉस, महीनों तक बोतल में नहीं होगा खराब
| Published : Feb 09 2021, 01:34 PM IST
घर पर आसानी से बनाएं मार्केट जैसा महंगा वाला सोया सॉस, महीनों तक बोतल में नहीं होगा खराब
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
सोया सॉस बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही चढ़ाएं। जब कड़ाही गर्म हो जाए तो उसमें चार चम्मच चीनी डाल दें।
27
अब मीडियम फ्लेम पर चीनी को गर्म करें। इसे अच्छे से चलाते हुए मेल्ट होने दें। ध्यान रखें कि फ्लेम मीडियन से लो हो, ताकि चीनी जले नहीं।
37
अब तब तक चीनी को पकाएं, जब तक इसका रंग काला ना हो जाए। ब्लैक कलर होने तक चीनी को पकाते रहे।
47
अब इसमें पानी डालें और अगले पांच मिनट तक इसे पकाएं। इस दौरान इसे लगातार चलाते रहे।
57
5 मिनट के बाद इसमें नमक और सिरका मिला दें। इसे स्टिर करते रहे।
67
चलाते हुए पांच मिनट के बाद इसमें अजीनोमोटो डाल दें। इसे अच्छे से बॉईल होने दें।
77
गैस को बंद कर दें और सॉस को ठंडा होने दें। लीजिये तैयार है सोया सॉस। आप इसे एयरटाइट बोतल में स्टोर कर सकते हैं। ये महीनों तक खराब नहीं होगा।