खट्टे नींबू से बनाए मीठा अचार, रोटी से लेकर पराठे-पूड़ी तक का बढ़ा देगा स्वाद
| Published : Aug 30 2020, 04:43 PM IST
खट्टे नींबू से बनाए मीठा अचार, रोटी से लेकर पराठे-पूड़ी तक का बढ़ा देगा स्वाद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
नींबू के मीठे अचार बनाने के लिए सबसे पहले नींबुओं को धो लीजिये। इसके बाद इन्हें धूप में सुखा लीजिये। इससे उसका पानी सूख जाएगा।
27
अब एक मिक्सर में लौंग, काली मिर्च और हींग को मिला लें। साथ ही इसे बेहद बारीक पीस लें।
37
अब नींबुओं को मनचाहे आकार में काट दें। अब इन नींबुओं पर पीसा हुआ मसाला डालें।
47
अब इसपर नमक छिड़कें। और मसालों को अच्छे से मिला दें।
57
आखिर में इसमें चीनी और गुड़ डालें। अपनी मिठास के हिसाब से चीनी और गुड़ की मात्रा डिसाइड करें।
67
अब इन नींबुओं को प्लास्टिक के डिब्बे या कांच के बोतल में डाल दें। इन्हें धूप में रखें। लेकिन ध्यान रखें कि इसे बीच-बीच में हिलाते रहे।
77
एक हफ्ते में नींबू का अचार तैयार हो जाएगा। इसे आप अजवायन के पराठे और पूड़ी के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।