- Home
- Lifestyle
- Food
- Kitchen Tips: ऑमलेट नहीं ये है मूंगलेट, खाने में लाजवाब और बनाने में आसान, जानें इसकी रेसिपी
Kitchen Tips: ऑमलेट नहीं ये है मूंगलेट, खाने में लाजवाब और बनाने में आसान, जानें इसकी रेसिपी
- FB
- TW
- Linkdin
मूंगलेट को बनाने के लिए सबसे पहले मूंग की दाल को आधा घंटा भिगोकर रख दें। अगर आपको सुबह जल्दी इसका नाश्ता बनाना है, तो आप रात को भी इसे गला सकते हैं।
अच्छे से भीग जाने के बाद इसका पानी निकालर मिक्सी में पीस लें और एक गाढ़ा घोल बना लें। आप चाहे तो पीसने के दौरान थोड़ा पानी भी डाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें की एक साथ ज्यादा पानी डालने से ये पतला हो सकता है।
अब तैयार मूंग की दाल के पेस्ट को एक बड़े कटोरे में डालें और इसमें हल्दी, 2 टेबलस्पून चावल का आटा और स्वादानुसार नमक मिलाएं।
इसके साथ ही इसमें जीरा, बारिक कटी हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें। आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद की और भी सब्जियां जैसे- मटर, कॉर्न या बीन्स भी डाल सकते हैं।
अब सभी सामग्री को आपस में अच्छे से मिलाएं। दूसरी ओर एक पैन गरम करने रख दें। उसमें 2 टीस्पून तेल डालें और अच्छे से गर्म होने दें।
पैन गर्म हो जाने पर, इनो फ्रूट सॉल्ट को 2 चम्मच पानी में मिलाकर बैटर में डालें और हलके से मिलाएं। फिर तैयार बैटर से थोड़ा सा मिश्रण लेकर गरम पैन में डालें और ऊपर से लाल मिर्च और हरा धनिया डालें।
अब इसे ढककर 2 मिनट के लिए या जब तक मूंगलेट एक तरफ से अच्छी तरह से पक न जाए तब तक पकने दें। फिर इसे पलटकर दबाएं और बीच से कट लगाकर बटर डालें।
दोनों तरफ से अच्छी तरह से पक जानें के बाद इसे हरी चटनी और इमली की चटनी के साथ सर्व करें और एंजॉय करें हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट।
ये भी पढ़ें- Kitchen Tips:क्या जुबान को रास नहीं आता है चुकंदर का कसैला स्वाद, इस तरह अपनी डाइट में शामिल करें हेल्दी फूड
Healthy Recipe: इस बार सर्दियों में झटपट बनाएं और सबको खिलाएं यमी मटर पराठा