- Home
- Lifestyle
- Food
- किचन में रखी 5 चीजों से बनाएं चटाकेदार चाट मसाला, जादुई मसाले को बनाने में लगेंगे मात्र 3 मिनट
किचन में रखी 5 चीजों से बनाएं चटाकेदार चाट मसाला, जादुई मसाले को बनाने में लगेंगे मात्र 3 मिनट
- FB
- TW
- Linkdin
चाट मसाला को बेस्वाद खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए यूज किया जाता है। किसी भी खाने में चाट मसाला मिलाते ही उसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। लेकिन इस मसाले को बाजार से लाने की जगह आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं।
चाट मसाला आपके किचन में रखे मात्र 5 मसालों से तैयार किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए जीरा, काली मिर्च, सूखे आम का पाउडर, हींग और नमक। बस इन इंग्रीडिएंट्स से चाट मसाला तैयार किया जा सकता है।
चाट मसाला बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में जीरा डालकर उसे 2 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर भूनें। इसके बाद उसे उतार कर प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दें।
अब एक मिक्सर में भूना हुआ जीरा डालें और फिर उसमें काली मिर्च डाल दें। इसे अब एक दम महीन पीस लें।
छलनी की मदद से अब इस पाउडर को छान लें। जो भी मिश्रण दरदरा सा बच गया है, उसे इस्तेमाल नहीं करना है।
अब फाइन पाउडर में आमचूर, काला नमक और हींग मिला दें। इसे डालने के बाद चम्मच से अच्छे से फेंट लें।
इस मसाले को एयर टाइट डिब्बे में ड़ाल कर स्टोर कर लें। ये बेहतरीन चाट मसाला कई महीनों तक खराब नहीं होगा।