- Home
- Lifestyle
- Food
- खत्म हो गई है दाल तो झटपट बनाएं खेरू, चावल से लेकर रोटी तक में लपेट कर ले सकते हैं स्वाद
खत्म हो गई है दाल तो झटपट बनाएं खेरू, चावल से लेकर रोटी तक में लपेट कर ले सकते हैं स्वाद
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले खेरू बनाने के लिए दही को अच्छे से फेंट लें। इसे अच्छे से फेंटना है। आप चाहें तो बीटर से उसे फेंट ले।
इसके बाद गैस पर कड़ाही चढ़ाएं। उसमें तेल गर्म करें। फिर उसमें जीरा, साबुत धनिया और लाल मिर्च डालें। इसे कुछ सेकंड के लिए भूनें।
जब मसाला भून जाए तो उसमें एक प्याज डालें। अब प्याज को अच्छे से भूनें। जब प्याज सुनहरा हो जाए तो उसमें मसाला मिलाएं।
प्याज में हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालें। अब इसमें नमक डालें। इसमें दो चम्मच पानी डालें और मसाले को अच्छे से भूनें।
इस स्टेज में गैस को धीमा कर दें और फिर दही मिला दें। आंच धीरे करना जरुरी है वरना दही फट जाएगा।
अब इसमें आवश्यकता अनुसार पानी डालें। और इसे 5 मिनट तक चलाएं। एक उबाल आने पर गैस बंद कर दीजिये।
लीजिये तैयार है खेरू। इसे चावल और रोटी के साथ सर्व किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे सूप की तरह भी पी सकते हैं।