- Home
- Lifestyle
- Food
- Shivratri 2022: व्रत के दौरान खुद को रखना है हाइड्रेट, तो ऐसे करें फास्टिंग, ना आएंगे चक्कर- ना होगी कमजोरी
Shivratri 2022: व्रत के दौरान खुद को रखना है हाइड्रेट, तो ऐसे करें फास्टिंग, ना आएंगे चक्कर- ना होगी कमजोरी
- FB
- TW
- Linkdin
शिवरात्रि के दिन व्रत करने से एक दिन पहले आप अच्छी तरह से 3 टाइम खाना खाएं और हरी-सब्जियों और फलों का सेवन करें। इससे अगले दिन भूखा रहने पर आपको कमजोरी नहीं होगी। इसके बाद अगले दिन सबसे पहले आप स्नान करें और भगवान शिव की पूजा करें।
सुबह की पूजा-पाठ हो जाने के बाद आप अपने दिन की शुरुआत चाय-कॉफी की जगह जूस या फल खाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप फ्रूट चाट भी बना सकते हैं। सुबह के समय फल खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे हमारे शरीर को विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर मिल जाते है और आपके शरीर में ना ही पानी की कमी होती है ना ही आपको बार-बार भूख लगती है।
याद रखें कि भले ही आप फास्टिंग कर रहे है, लेकिन आपको अपने पानी की मात्रा कम नहीं करनी है। पानी पीने के लिए प्यास लगने का इंतजार न करें बल्कि हर 2 घंटे में 1-2 ग्लास पानी जरूर पीएं।
अगर आपको सादा पानी पीने से उल्टी जैसा फील होता है, तो आप नींबू पानी, जूस या लस्सी आदि पी सकते हैं। इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी और आपको सिर दर्द, चक्कर आना या थकान नहीं होगी।
अगर दिन में 2-3 बजे करीब आपको भूख लगी है और आप कुछ हैवी नहीं खा सकते तो आप शकरकंद को उबालकर इसका हलवा या चाट बनाकर खा सकते हैं। व्रत के दौरान शकरकंद खाना बहुत फायदेमंद होता है। इसमें पोटैशियम, सोडियम और कैल्शियम जैसे तत्व मौजूद होते है, जो आपको फुल फील करवाते है।
शाम को पूजा करने से पहले या बाद में आप थोड़े से रोस्टेड ड्राईफ्रूट्स खा सकते हैं, इससे आपको काम करने के लिए एक्ट्रा एनर्जी मिलती है और आपका पेट भी भरा रहेगा। बस याद रखें कि हमें नमक वाला काजू या पिस्ता नहीं खाना है।
शिवरात्रि के व्रत में कई लोग रात को खाना नहीं खाते है। इसकी जगह वो फलाहार करते है। ऐसे में आप साबूदाना खाने की जगह लौकी की सब्जी बना सकते हैं। जीरा- सेंधा नमक और टमाटार से बनीं ये सब्जी व्रत के दौरान खाई जा सकती है और इसे खाने से कब्ज और गैस की समस्या भी नहीं होती है।
लौकी की सब्जी के साथ आप राजगिरे या सिंगाड़े के आटे की रोटी या पराठे बना सकते है। इनके आटे को पानी से गूंथा नहीं जा सकता है। ऐसे में आप इसमें आलू या अरबी उबालकर इसे गूंथ सकते हैं।
शिवरात्रि के दिन इस तरह की डाइट फॉलो करने से आपका व्रत भी सफल होगा और आपको कमजोरी, सिर दर्द, थकान या चक्कर भी नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2022: अरब देश के रेगिस्तान में है ये प्राचीन शिव मंदिर, गुजरात से है इसका खास कनेक्शन
Mahashivratri 2022: जब किस्मत न दें साथ तो करें शिवपुराण में बताए ये आसान उपाय, दूर हो सकता है आपका बेडलक
Mahashivratri 2022: ज्योतिष और तंत्र-मंत्र उपायों के लिए खास है महाशिवरात्रि, इस दिन करें राशि अनुसार ये उपाय