- Home
- Lifestyle
- Health
- Energy Drinks पीते हैं तो सावधान हो जाइए, 17 साल की लड़की की हालत देख डॉक्टर भी दंग रह गए
Energy Drinks पीते हैं तो सावधान हो जाइए, 17 साल की लड़की की हालत देख डॉक्टर भी दंग रह गए
- FB
- TW
- Linkdin
स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में रहने वाली माशा (Mascha from Zurich) कहती हैं कि उनकी दिन की शुरुआत कैफीन से भरे ड्रिंक के साथ ही होती थी। एक तरह से कहा जाए तो उन्हें एनर्जी ड्रिंक (Energy Drinks) की लत थी।
माशा ने बताया कि उसके सुबह एक एनर्जी ड्रिंक (Energy Drinks) और सिगरेट के साथ होती है। फिर हर ब्रेक के दौरान, काम के बाद और शाम को दोस्तों के साथ एनर्जी ड्रिंक (Energy Drinks) लेती है। माशा ने डॉक्टरों को बताया कि वह हर दिन दो दर्जन से अधिक केन एनर्जी ड्रिंक पीती है। डॉक्टर ये सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने माशा से पूछा, आपको क्या लगता है कि क्यों बेहोश हुईं।
17 साल की माशा को इसके खतरे तब पता चले जब वह ट्रेंनिंग स्कूल में अचानक गिर पड़ी। गिरने से पहले उनके सीने में कई बार दर्द भी हुआ। हॉस्पिटल के बेड पर पड़ी माशा ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि एनर्जी ड्रिंक की लत सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
माशा खुद हेल्थ सेक्टर में काम करती है, लेकिन एक दिन अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके दोस्त ने टैक्सी बुलाई और उसे विंटरथुर कैंटोनल हॉस्पिटल (Winterthur Cantonal Hospital) ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे एनर्जी ड्रिंक (Energy Drinks) की बुरी लत थी। डॉक्टर ने उसे चेतावनी दी कि अगर उसने एनर्जी ड्रिंक (Energy Drinks) पीना बंद नहीं किया तो कुछ दिनों बाद फिर से हॉस्पिटल आना पड़ सकता है।
माशा ने का दावा है कि तबीयत खराब होने के बाद से उसने एनर्जी ड्रिंक पीना कम कर दिया, जिससे उसे राहत भी मिली है। एनर्जी ड्रिंक (Energy Drinks) में कैफीन की मात्रा अधिक होती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा कैफीन (High Levels of Caffeine) से हमारे साथ नींद न आने की दिक्कत शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें
लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी
घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख
एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर