- Home
- Lifestyle
- Health
- 3 हफ्ते में मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, रामबाण साबित हो सकते हैं आयुर्वेद के 3 TIPS
3 हफ्ते में मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, रामबाण साबित हो सकते हैं आयुर्वेद के 3 TIPS
- FB
- TW
- Linkdin
आयुर्वेद में बताए गए टिप्स को अगर आप फॉलो करते हैं तो बिना जिम में गए और खानपान में परहेज किए बिना वजन पर काबू पा सकते हैं। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर दीक्षा भावसार ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
दीक्षा भावसार ने ठंड में वेट लॉस (Weight Loss Winter Tips) के लिए आसान और असरदार टिप्स दिए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए आयुर्वेदिक वेट लॉस टिप्स बताए हैं और दावा किया है कि नियमित फॉलो करने पर सिर्फ 3 हफ्ते यानी एक महीने से कम में वजन को कम किया जा सकता है।
रोज पिएं अदरक पानी
आयुर्वेद विशेषज्ञ दीक्षा भावसार ने बताया कि सर्दी के मौसम में सादे पानी की जगह पूरे दिन अदरक वाला पानी पीना चाहिए। पानी में अदरक उबाल दें और उसे ही दिन भर पीएं। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है। यह शरीर में फैट बर्न करने और कार्बोहाइड्रेट को पचाने और इंसुलिन का उपयोग करने की क्षमता पर असर डालता है।
योगा हर रोज करें
वजन कम करने के लिए हर दिन कपालभाति प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और वॉक करें। कपालभाति प्राणायाम 10-15 मिनट करें। सूर्य नमस्कार 12 बार करें। वहीं वॉक हर दिन 40 से 50 मिनट करें।
सर्कैडियन इंटरमिटेंट फास्टिंग वेट लॉस डाइट फॉलो करें
एक्सपर्ट बताती हैं कि वेट कम करने के लिए सर्कैडियन इंटरमिटेंट फास्टिंग करें। यह इंटरमिटेंट फास्टिंग की तरह ही होता है। लेकिन इसमें सर्केडियन रिदम के तालमेल के साथ भोजन किया जाता है। इसमें सूर्योदय के बाद ब्रेकफास्ट और सूर्यास्त के पहले डिनर करना होता है। इसमें सुबह 9-10-11 बजे से शाम 5-6-7 बजे तक कभी भी भोजन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि परिणाम और भी अच्छा होगा अगर 3 हफ्तों के दौरान डीप फ्राई, शुगर युक्त और पैकेड फूड्स खाने से बचा जाए। इसके साथ चाय कॉफी की जगह हर्बल टी लेना चाहिए।