- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 59 साल के सुपरस्टार को ऑफर हुई इतनी बड़ी डील कि 2000 करोड़ कमाने वाली 'बाहुबली 2' भी रह गई बहुत पीछे
59 साल के सुपरस्टार को ऑफर हुई इतनी बड़ी डील कि 2000 करोड़ कमाने वाली 'बाहुबली 2' भी रह गई बहुत पीछे
एंटरटेनमेंट डेस्क. एम्बर हर्ड (Amber Heard) से मानहानि का केस जीतने के बाद जॉनी डेप (Johnny Depp) को प्रोडक्शन कंपनी वॉल्ट डिज्नी की ओर से उनके प्रोजेक्ट 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' की अगली कड़ी में जैक स्पैरो के किरदार में वापसी का ऑफर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए न केवल प्रोडक्शन कंपनी ने उन्हें माफीनामा भेजा है, बल्कि उन्हें 301 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2535 करोड़ रुपए की डील ऑफर की है। ऑस्ट्रेलिया की एक पॉप कल्चर गॉसिप साइट द्वारा यह दावा किया गया है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए आखिर क्या लिखा है आर्टिकल में और क्या किसी भारतीय फिल्म ने भी अकेले जॉनी को ऑफर हुई रकम के बराबर कमाई की है...
| Published : Jun 26 2022, 07:50 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, "मुझे पता है कि कॉर्पोरेट ने उन्हें एक पत्र के साथ एक गिफ्ट बास्केट भेजा है, लेकिन मैं यह यकीन के साथ नहीं कह सकता कि उन्हें यह कैसे प्राप्त हुआ। हालांकि, जो मैं आपको बता सकता हूं, वह यह है कि स्टूडियो ने जैक स्पैरो के बारे में एक फिल्म के लिए पहले ही मसौदा तैयार कर लिया है। इसलिए उन्हें बेहद उम्मीद है कि जॉनी उन्हें माफ कर देंगे और अपने आइकॉनिक रोल में वापस लौट आएंगे।" हालांकि, इस बारे में अभी तक जॉनी या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
59 साल के जॉनी डेप ने इसी महीने पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि केस में जीत हासिल की है। बताया जाता है कि जॉनी ने 50 मिलियन डॉलर की मानहानि का यह केस 2018 में तब फाइल किया था, जब एम्बर हर्ड ने एक आर्टिकल के माध्यम से उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। जॉनी की जीत से पहले 6 सप्ताह तक इस केस का ट्रायल वर्जीनिया के फेयरफैक्स में चला था।
आर्टिकल की वजह से जॉनी डेप को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। 'फैंटास्टिक बीस्ट 3' और 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' जैसी बड़ी फिल्मों के मेकर्स ने उन्हें साइन करने से इनकार कर दिया था।
अब चूंकि, जॉनी मानहानि केस जीत चुके हैं। इसलिए डिज्नी ने कथिततौर पर उनसे माफ़ी मांगी है और वह रकम उन्हें ऑफर की है, जिसका जिक्र जॉनी ने केस के ट्रायल के दौरान किया था। दरअसल, एक सुनवाई के दौरान जॉनी ने कहा था कि अगर उन्हें 301 मिलियन डॉलर जैसी बड़ी रकम के भी ऑफर दिए जाते हैं तब भी वे 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में जैक स्पैरो के रोल में नहीं लौटेंगे।
अगर इंडियन फिल्मों से जॉनी डेप को ऑफर हुई रकम की तुलना करें तो ऐसी कोई भी फिल्म नहीं है, जिसने दुनियाभर में भी इतनी ज्यादा कमाई कर ली हो। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म आमिर खान स्टारर 'दंगल' है, जिसने लगभग 2023 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे नंबर पर तकरीबन 1810 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ प्रभास और राणा दग्गुबती स्टारर 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' है। बाकी 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी भारतीय फ़िल्में भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 12.50 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं।
और पढ़ें...
'आश्रम' की सोनिया का बीच पर यह अवतार देखा तो लोग बोले- वाह इसे कहते हैं हॉट फिगर
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'SYL' 3 दिन बाद ही यूट्यूब से हटा, जानिए आखिर क्यों लिया गया यह फैसला?
JUG JUGGG JEEYO के बेडरूम सीन से पहले हुआ था वरुण-कियारा का जमकर झगड़ा, जानिए क्या थी इसकी वजह?