- Home
- National News
- पोर्न फिल्मों में एक्टिंग करके 'लखपति' बनने के लोभ में 'बलि' चढ़ गईं ये, बेड पर लेटते ही शूट हुए शॉकिंग सीन्स
पोर्न फिल्मों में एक्टिंग करके 'लखपति' बनने के लोभ में 'बलि' चढ़ गईं ये, बेड पर लेटते ही शूट हुए शॉकिंग सीन्स
- FB
- TW
- Linkdin
पोर्नोग्राफिक फिल्म में काम का लालच दिया था: पुलिस की शुरुआत जांच में सामने आया है कि मारी गईं महिलाएं लॉटरी बेचती थीं। सेल्सवुमेन पद्मा और रोसली को शिहाब उर्फ मोहम्मद शफी ने कथित तौर पर एक अश्लील फिल्म(pornographic film) में अभिनय के लिए 10 लाख रुपये के पारिश्रमिक की पेशकश की थी। जब दोनों एलंथूर( Elanthoor) स्थित आरोपी कपल भगवल सिंह और लैला के घर पहुंचने के बाद दोनों महिलाओं को बिस्तर से बांध दिया गया। सिर काटने से पहले उन पर कथित तौर पर हथौड़े से हमला किया गया था। आयुर्वेदिक चिकित्सक भगवल सिंह की पत्नी लैला, जिसके बारे में माना जाता है कि वह काला जादू और कर्मकांडों में शामिल थी, ने कथित तौर पर दोनों का सिर कलम कर दिया।
दोनों महिलाओं की बलि आर्थिक बेहतरी के लालच में चढ़ाई गई थी। भागवल सिंह एक पारंपरिक वैद्य(वडियार) है। दोनों महिलाएं पिछले महीने से गायब थीं। शिहाब इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। उसने श्रीदेवी के नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर भागवत और लैला से दोस्ती की थी। उसने एक अन्य फर्जी नाम राशिद(यह भी वो ही था) का जिक्र करते हुए कहा था कि उसके पास महाशक्तियां हैं। अगर वे राशिद को खुश करते हैं, तो पैसा बरसेगा। इसके बाद शिहाब कपल से मिलता है और खुद को राशिद के तौर पर पेश करता है।
भागवल के सामने लैला से सेक्स किया: शिहाब ने कपल पर ऐसा जादू किया कि उसके कहने पर लैला अपने पति के सामने ही उससे(शिहाब) से शारीरिक संबंध बनाने को तैयार हो गई। इसके बाद शिहाब अगस्त में रोजलिन को लेकर कपल के घर पहुंचा। उसने सॉफ्ट पोर्न फिल्म की शूटिंग के बहाने रोजनिल को बिस्तर पर लिटाया और फिर बांध दिया। इसके बाद हथौड़े से उसका सिर फोड़ दिया। लैला ने तलवार से उसकी गर्दन काट दी। चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट पर वार किए। इसके बाद शव को बाहर दफना दिया। हालांकि इसके बावजूद जब कपल को कोई आर्थिक लाभ नहीं हुआ, तब पद्मा(52) को यही झांसा देकर बुलाया गया और बलि चढ़ा दी।
कोच्चि पुलिस कमिश्नर नागराजू ने कहा, एनार्कुलम पुलिस ने 27 सितंबर को एक 49 वर्षीय महिला रोजलिन के लापता होने के बाद जांच शुरू की थी। तिरुवल्ला में मोबाइल कॉल टॉवर की लोकेशन से पता चला कि वो एजेंट शिहाब के संपर्क में थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इस समय लंदन में हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शफी एसआरएम रोड, एर्नाकुलम का रहने वाला है। दंपति ने जादू टोना की रस्म के तहत दोनों महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की है।
मानव बलि ने केरल को चौंका दिया है। केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के युवा संगठन डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने मंगलवार को एलंथूर में उस घर की ओर विरोध मार्च निकाला, जहां काले जादू के तहत इस अपराध को अंजाम दिया गया। डीवाईएफआई की जिला इकाई के अध्यक्ष साजिथ पी आनंद ने कहा, इस तरह की घटना राज्य के लिए एक अपमान है।