- Home
- Sports
- Other Sports
- रोनाल्डो को साइन करने के बाद Al Nassr के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े, जानें कैसा है यह सउदी फुटबाल क्लब?
रोनाल्डो को साइन करने के बाद Al Nassr के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े, जानें कैसा है यह सउदी फुटबाल क्लब?
- FB
- TW
- Linkdin
क्लब के 25 लाख फॉलोवर्स बढ़े
जब से सउदी फुटबाल क्लब अल नसर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार किया है तब से उनके फालोवर्स की संख्या 2.5 मिलियन यानि 25 लाख से ज्यादा बढ़ चुकी है। अल नसर के साथ रोनाल्डो करीब 200 मिलियन यूरो प्रतिवर्ष का करार किया है और वे दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर बन गए हैं।
कैसा है सउदी फुटबाल क्लब अल नसर
सउदी अरब के फुटबाल क्लब अल नसर की नींव 1955 में पड़ी थी और इसका मुख्यालय रियाद में है। यह फुटबाल क्लब रिकॉर्ड 9 बार सउदी डोमेस्टिक लीग जीत चुका है। यह सउदी अरब का सबसे सफल फुटबाल क्लब भी है। यह क्लब 6 बार किंग्स कप, 3 बार क्राउन प्रिंस कप, 3 फेडरेशन कप और 2 सउदी सुपर कप जीत चुका है।
1998 में मिली बड़ी सफलता
अल नसर को पहली बड़ी सफलता 1998 में मिली जब इन्होंने एशियन कप विनर्स कप और एशियन सुपर कप पर कब्जा जमाया। पहले किंग सउद यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेलने वाला यह क्लब अब मॉडर्न मर्सूल पार्क में खेलता है जिसकी दर्शक क्षमता 25 हजार से ज्यादा है। क्लब की बड़ी फाइट स्पेनिश सुपर कप और सउदी अरेबियन ग्रैंड प्रिक्स में हो चुकी है।
1955 में हुई थी इसकी शुरूआत
1955 में जायद बिन मुतलाक ने इसकी नींव डाली और 1960 तक यह प्रोफेशनल क्लब बन गया। इसके बाद 1960 में अब्दुल रहमान बिन सउद अल सउद ने इस क्लब पर नियंत्रण कर लिया। तब से सउदी अरब के प्रिंस और शेख प्रेसीडेंशिय एडमिनिस्ट्रेशन के नियंत्रण में इस क्लब का संचालन करते हैं।
मसली अल मुआमर हैं प्रेसीडेंट
साल 2017 से मसली अल मुआमर इसके प्रेसीडेंट हैं। फ्रेंच नेशनल टीम के पूर्व खिलाड़ी रूडी गार्सिया इस वक्त अल नसर के मैनेजर हैं। फुटबाल में टीम के कोच को ही मैनेजर कहा जाता है। अपने समय में रू़डी लीले और सीने के लिए प्रोफेशनल फुटबाल खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें