- Home
- Sports
- Other Sports
- वर्ल्ड नंबर 1 एशले बार्टी ने 25 साल की उम्र में संन्यास लेकर चौंकाया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी
वर्ल्ड नंबर 1 एशले बार्टी ने 25 साल की उम्र में संन्यास लेकर चौंकाया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
एशले बार्टी ने अपने शानदार टेनिस करियर में 15 एकल और 12 युगल खिताब जीते हैं। जिस अवधि में बार्टी ने यह ट्रॉफी जीती, उनके समकक्ष खिलाड़ियों में यह सबसे ज्यादा रही।
एशले बार्टी के नाम तीन ग्रैंड स्लैम खिताब भी दर्ज हैं। उन्होंने साल 2019 में फ्रेंच ओपन, साल 2021 में विंबलडन और उसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
बार्टी ने अपने इंटरनेशनल टेनिस करियर के दौरान कुल 305 मुकाबले खेले जिनमें से उन्होंने 102 में जीत दर्ज की। वहीं 200 युगल मुकाबलों में से 64 में उन्होंने जीत दर्ज की।
बार्टी ने जीती इतनी पुरस्कार राशि
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशले बार्टी ने अपने इंटरनेशनल टेनिस करियर को दौरान कुल 23,829,071 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि कमाई है।
बार्टी चौथी सबसे लंबे वक्त तक नंबर 1 पर रहने वाली महिला खिलाड़ी
एशले बार्टी महिला डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक लगातार नंबर पर रहने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी हैं। वे 114 हफ्तों तक लगातार नंबर 1 के स्थान पर रहीं।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक लगातार नंबर पर रहने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर स्टेफी ग्राफ (186 सप्ताह), दूसरे नंबर पर सेरेना विलियम्स (186) और तीसरे स्थान पर मार्टिना नवरातिलोवा (156) का नाम दर्ज है।
नंबर 1 रहते संन्यास लेने वाली दूसरी खिलाड़ी
जस्टिन हेनिन के बाद एशले बार्टी नंबर 1 की पोजिशन पर रहते हुए संन्यास लेने वाली विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हेनिन लगातार 61 हफ्तों तक नंबर 1 रही थीं, और उसके बाद उन्होंने इस खेल को अलविदा कह दिया था। हालांकि वे दो साल बाद फिर से टेनिस कोर्ट पर लौट आई थी।