- Home
- Sports
- Other Sports
- बिन शादी ही 6 बच्चों के बाप बनने वाले हैं Cristiano Ronaldo, 1 नहीं अलग-अलग गर्लफ्रेंड से हुए सभी बेबी
बिन शादी ही 6 बच्चों के बाप बनने वाले हैं Cristiano Ronaldo, 1 नहीं अलग-अलग गर्लफ्रेंड से हुए सभी बेबी
- FB
- TW
- Linkdin
रोनाल्डो ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और जार्जिना की एक सोनोग्राफी की फोटो से साथ तस्वीर शेयर की और लिखा कि 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं - हम आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते।'
इसके साथ ही रोनाल्डो ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने चार बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में मजे कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो जंगल में आग की तरह वायरल हुई और 12 घंटे में 23 करोड़ से ज्यादा लोग इसपर अपना रिएक्शन दे चुके हैं।
बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अबतक किसी लड़की से शादी नहीं की है। लेकिन उनकी अलग-अलग गर्लफ्रेंड से उनके 4 बच्चे हैं। अभी वह सुपरस्टार जार्जिना रोड्रिगेज को डेट कर रहे हैं। दोनों की एक 3 साल की बेटी भी है। जिसका नाम मार्टिना है।
रोनाल्डो के सबसे बड़े बेटे क्रिस्टियानो जूनियर का जन्म जून 2010 में एक सरोगेट मदर के जरिए हुआ। इसके सात साल बाद जून 2017 में रोनाल्डो जुड़वां बच्चों इवा और मातेओ के पिता बने।
जार्जिना वर्ल्ड फेमस ब्रांड गुच्ची की मॉडल रह चुकी हैं। रोनाल्डो से उनकी पहली मुलाकात 2016 में स्पेन में हुई थी, जब वो गुच्ची के शो-रूम में कुछ खरीदारी करने गए थे। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
इस दौरान रोनाल्डो का अफेयर पूर्व मिस स्पेन डेजियर कोर्डेरो से था, लेकिन उससे ब्रेकअप के बाद जार्जिना और रोनाल्डो के बीच प्यार की शुरुआत हुई और 5 साल से ज्यागा समय से दोनों साथ है।
जार्जिना और रोनाल्डो फिलहाल अपने जुड़वा बच्चों के इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी रोनाल्डो और बच्चे चाहते हैं, क्योंकि 2017 में रोनाल्डो ने फ्रांस फुटबॉल के दौरान बताया कि वह सात बच्चे चाहते हैं।
बता दें कि रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी लंबी है। उनका नाम किम कार्दाशियां, जार्डना जार्डन, मिराला ग्रिसलेस, पेरिस हिल्टन, डेविएल अगुएर, मार्चे रोमारियो, निकी गाजियन, एलिस गुडविन और जेमा एटकिंसन जैसे स्टार के साथ भी जुड़ चुका है। फिलहाल वो 5-6 से साल से जार्जिना के साथ रिलेशन में है।
जार्जिना, रोनाल्डो के सभी बच्चों का ध्यान बखूबी रखती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक सामान्य महिला की तरह उनका दिन बच्चों को जगाने के साथ शुरू होता है। इसके बाद उनके कपड़े बदलना और उनके साथ खेलने से पहले नाश्ता करना और दोपहर का खाना, उसके बाद एक झपकी, एक जिम और स्पा सेशन और सोने से पहले क्रिस्टियानो के साथ टीवी देखना है।
ये भी पढ़ें- कभी बीवी-बच्चे के घर छोड़ने से डिप्रेशन में चले गए थे Dinesh Karthik, अब दूसरी वाइफ ने दी डबल खुशी