- Home
- Sports
- Other Sports
- देश का सपना पूरा करने के बाद मां-बाप का सपना पूरा करने निकले गोल्डन बॉय Neeraj chopra, देखें तस्वीर
देश का सपना पूरा करने के बाद मां-बाप का सपना पूरा करने निकले गोल्डन बॉय Neeraj chopra, देखें तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्क : हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बेटा बुलंदियों को छुएं और जब देश के बेटे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की बात हो तो, उन्होंने ना सिर्फ भारत का सपना पूरा किया बल्कि, अपने मां-बाप का सपना भी साकार कर रहे है और उनकी झोली खुशियों से भर रहे हैं। शनिवार को जेविलन थ्रोअर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपना एक सपना पूरा किया और अपने माता-पिता को पहली बार प्लेन की यात्रा करवाई। इसकी तस्वीरें नीरज ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की और एक इमोशनल मैसेज उनके लिए लिखा है। आइए आपको भी दिखाते हैं नीरज और उनके परिवार की यह तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo olympics 2020) में भारत को पहलो गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा भले ही चर्चा का विषय बन गए हों, हालांकि, ये खिलाड़ी अभी भी जमीन से जुड़ा हुआ है और उनका एक सपना शनिवार की सुबह सच हो गया। जब उन्होंने अपने माता-पिता को प्लेन की यात्रा करवाई।
फ्लाइट में जाते हुए भावुक हुए नीरज ने अपने मम्मी-पापा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए दिल छू लेने वाली बात लिखा कि- 'आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां - पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।'
बता दें नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव में एक किसान परिवार हुआ था। उनके पिता सतीश कुमार पेशे से किसान है और उनकी मां सरोज देवी एक गृहणी हैं।
शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की इस साल टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहला और अभिनव बिंद्रा के बाद एकल प्रतियोगिता में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है।
23 वर्षीय किसान के बेटे नीरज ने अपनी जीत के साथ ही देश का सपना पूरा किया। अब वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे है और अपने मां-पापा का सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले महीने, नीरज ने कहा था कि उन्होंने अपनी 2021 कुछ प्रतियोगिता को कम करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह 2022 में एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लेने के लिए वापस आएंगे।
ये भी पढे़ं- T20 WC से बाहर हुए चहल लेकिन उनकी वाइफ धनाश्री को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा ट्रोल, जानें...
'क्रिकेट के भगवान' से मिलें गोल्ड मेडलिस्ट Pramod Bhagat, बोले- आज रात नींद नहीं आएगी