- Home
- States
- Other State News
- राजकोट के एक कोविड सेंटर में आग से 5 की मौत, PHOTOS में देखिए कितना भयानक था मंजर
राजकोट के एक कोविड सेंटर में आग से 5 की मौत, PHOTOS में देखिए कितना भयानक था मंजर
| Published : Nov 27 2020, 09:52 AM IST
राजकोट के एक कोविड सेंटर में आग से 5 की मौत, PHOTOS में देखिए कितना भयानक था मंजर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
बताया जाता है कि हादसा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने आईसीयू वार्ड में हुआ। हादसे के बाद भगदड़ मच गई। मरीजों को खिड़कियां के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बावजूद कई बुरी तरह झुलस गए।
28
कई मरीज धुएं और घबराने से बेहोश हो गए। उन्हें लोग कंधे पर बाहर लेकर आए।
38
आग इतनी भीषण थी कि आईसीयू पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया।
48
आगजनी की भयावहता दिखाती एक तस्वीर।
58
कई कोरोना मरीज बुजुर्ग थे। वे चलने में भी लाचार थे, इसलिए भाग नहीं सके।
68
घटना के बाद पुलिस को स्थिति संभालने मशक्कत करनी पड़ी।
78
इस हादसे में कई कोरोना मरीज झुलस गए। एक महिला को सुरक्षित नीचे लाती रेस्क्यू टीम।
88
घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम।