- Home
- States
- Other State News
- कौन है यासीन मलिक की बीवी, पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ करती है साजिश, जानिए पूरी कुंडली
कौन है यासीन मलिक की बीवी, पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ करती है साजिश, जानिए पूरी कुंडली
- FB
- TW
- Linkdin
यासीन मलिक की पत्नी का नाम मुशाल हुसैन मलिक है। वह देखने में बेहद खूबसूरत है। मुशाल का जन्म पाकिस्तान के कराची में 1986 को हुआ था। मुशाल की स्कूलिंग बीकनहाउस, इस्लामाबाद से हुई। इसके बाद उसने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया। साल 2018 में उसे पाकिस्तान में राष्ट्रीय महिला अधिकार पुरस्कार भी मिल चुका है।
मुशाल के पाकिस्तानी बड़े-बड़े नेताओं और रसूखदारों से उसके करीबी संबंध हैं। मुशाल के पिता इंटरनेशन लेवल के अर्थशास्त्री थे, जबकि उनकी मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग महिला विंग की महासचिव थीं। मां नवाज शरीफ की करीबी हैं। उसका भाई हैदर अली मलिक यूएसए में प्रोफेसर ऐंड नवल ऑफिसर है।
मुशाल और यासीन की मुलाकात पहली बार साल 2005 में हुई थी। यासीन कश्मीर के अलगाववादी मूवमेंट के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का समर्थन मांगने वहां गया था। उसी दौरान यासीन की स्पीच सुनने के बाद मुशाल उससे काफी प्रभावित हुई। फिर दोनों की मुलाकात होने लगी और यह मुलाकात प्यार में बदल गई।
चार साल तक लव अफेयर के बाद यासीन मलिक और पाकिस्तानी कलाकार मुशाल हुसैन ने निकाह कर लिया। 22 फरवरी 2009 को दोनों बंधन में बंध गए। वह यासीन से 20 साल छोटी है। मार्च 2012 में मुशाल और यासीन को एक बेटी हुई। जिसका नाम रजिया सुल्ताना है।
मुशाल की पेंटिंग्स में काफी दिलचस्पी है। जब वह छह साल की थी, तभी से पेंटिंग करती है। सेमी न्यूड पेंटिंग बनाने के लिए वह जानी जाती है। कई बार इसको लेकर विवादों में भी रह चुकी है। पीस ऐंड कल्चर ऑर्गनाइजेशन पाकिस्तान की अध्यक्ष भी है।
यासीन की वाइफ मुशाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कश्मीर लड़कियों के फोटो लगातार पोस्ट करती है। उसकी फोटो पोस्ट करने के पीछे यह दिखाना मकसद होता है कि भारत में मुसलमानों के ऊपर अत्याचार हो रहा है। फोटो इसी तरह की होती हैं।
ट्विटर पर मुशाल काफी एक्टिव रहती है। इस प्लेटफॉर्म पर ही उसके 80 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ज्यादातर पाकिस्तानी उसे फॉलो करते हैं। मुशाल खुद को कश्मीरी अलगाववादियों का नेता बताती है, कश्मीर की झूठी आवाज उठाती हैं और यासीन की बीवी होने पर गर्व जताती है।
यासीन अलगाववादी नेता है। वह जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष है। 2017 में टेरर फंडिंग के आरोप में जेल में है। मुशाला अपने पति को निर्दोष बताती है। वह लगातार पति की रिहाई की मांग करती रही है। तीन साल पहले साल 2019 में मुशाला ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर एक कविता पढ़ी, जिसमें उसने कहा था कि कश्मीर के मुसलमानों पर भारत अत्याचार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें-जानें कौन है 4 एयरफोर्स अफसरों की हत्या करने वाला यासीन मलिक, पूर्व गृहमंत्री की बेटी को भी किया था अगवा
इसे भी पढ़ें-Terror funding case: अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने एनआईए कोर्ट में अपना गुनाह कबूला, मिल सकती है उम्रकैद