- Home
- Technology
- Tech News
- REET Exam : चप्पल के सोल में लगी थी डिवाइस, ब्लूटूथ के जरिए कराई जा रही थी नकल, अभ्यर्थियों 6 लाख वसूले
REET Exam : चप्पल के सोल में लगी थी डिवाइस, ब्लूटूथ के जरिए कराई जा रही थी नकल, अभ्यर्थियों 6 लाख वसूले
टेक डेस्क। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में नकल का हाईटेक मामला सामने आया है। रविवार 26 सितंबर को एग्जाम के दौरान ही राज्य में कई स्थानों पर नकल कराने में लगे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बीकानेर में REET अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल देकर नकल कराने वाली एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
बीकानेर के गंगाशहर में आरोपी चप्पल में डिवाइस लगाकर अभ्यर्थियों को नकल करा रहे थे। आरोपियों ने प्रारंभिक जांच में बताया है कि उन्होंने डिवाइस लगी चप्पल करीब 6 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेची थी।
गंगाशहर पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक तीन आरोपियों को उन्होंने गिरफ्तार किया है। आरोपी चप्पल में ब्लूट्रूथ डिवाइस लगाकर एग्जाम सेंटर पर नकल कराने की कोशिश कर रहे थे। इनसे कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद की गईं हैं।
पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी युवकों ने ब्लूट्रूथ लगी डिवाइस चप्पलें बनाईं थीं। पुलिस आरोपियों से ये पता करने में जुटी है कि उन्होंने ऐसी चपप्लें कितने अभ्यर्थियों को दी थीं। एग्जाम हॉल के अंदर पुलिस ने व्यापक चप्पल गैंग को पकड़ने के लिए सर्चिंग भी की, हालांकि एग्जाम शुरु हो जाने के चलते अभ्यर्थियों को डिस्टर्ब ना हो इसलिए ये अभियान सीमित रखा गया था।
पुलिस ने ओम प्रकाश, मदन व त्रिलोक नाम के तीन युवकों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपी राजस्थान के चुरू जिले के निवासी हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी तुलसीराम कलेराकी पुलिस को तलाश है जो पहले भी नकल के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। कलेरा बीकानेर में एक बड़ा कोचिंग संस्थान संचालित करता था।
राजस्थान पुलिस कई इलाकों में नकल रोकने के लिए मुस्तैदी से जुटी हुई थी। पुलिस ने अपनी साइबर टीम को एक्टिव कर दिया था। जैसे ही नकल की कोई जानकारी मिल रहीं थी, उसे तत्काल चैक किया जा रहा है। इसी बीच गंगाशहर पुलिस को यह सफलता मिली है।
वहीं अजमेर जिले के किशनगढ़ में आचार्य धर्मसागर स्कूल में एक नकलची पकड़ा है। ये अभ्यर्थी ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से नकल का प्रयास कर रहा था। चौमू में भी एक मुन्नाभाई एग्जाम देते हिरासत में लिया गया है, जो गोविंदगढ़ के कालू का बास कृष्णा कॉलेज में डमी परिक्षार्थी बनकर पहुंचा था। वहीं अलवर के बहरोड़ क्षेत्र में कमला देवी स्कूल में एक कक्ष में नकल कराने का मामला सामने आया है । इस कक्ष में कम से कम 20 अभ्यर्थी बताए जा रहे हैं। अलवर कलेक्टर द्वारा मामले की जांच करवाई जा रही है।
ये भी पढ़े- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया
ये भी पढ़े- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा
ये भी पढ़े -इन लोगों को देखते ही बिगड़ गया करीना कपूर के बेटे का मूड, पापा सैफ को खींचकर ले जाना पड़ा तैमूर को
ये भी पढ़े- कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर
ये भी पढ़े- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट