- Home
- Technology
- Tech News
- ATM से पैसे निकालते हुए 99 प्रतिशत लोग करते हैं इतनी बड़ी गलती, SBI ने अलर्ट जारी किया- चट खाली हो जाएगा खाता
ATM से पैसे निकालते हुए 99 प्रतिशत लोग करते हैं इतनी बड़ी गलती, SBI ने अलर्ट जारी किया- चट खाली हो जाएगा खाता
- FB
- TW
- Linkdin
जब भी ATM का इस्तेमाल करें, हमेशा इसके कीपैड को हाथों से ढंक लें।
भूल से भी अपना ATM कार्ड नंबर या इसका पिन किसी के साथ शेयर ना करें।
स्टेट बैंक के मुताबिक, लोगों को ATM ट्रांजेक्शन का अलर्ट मोबाइल पर ऑन कर रखना चाहिए। इससे अकाउंट की हलचल आपको तुरंत पता चल जाएगी।
कई लोग कार्ड के कवर पर अपने ATM पिन को लिख देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर अगर कार्ड गुम हो जाए, तो कोई भी पैसे निकाल सकता है।
कोई भी बैंक आपके कार्ड का नंबर या पिन पूछने वाले कॉल या मैसेज को नहीं भेजता। अगर आपको ऐसा कोई मैसेज आए, तो वो फ्रॉड है।
हर बार ट्रांजेक्शन से पहले ATM के स्पाई कैमरे को चेक कर लें। ये काफी जरुरी है।
अब बात करते हैं उस गलती की जिसे 99 प्रतिशत लोग कर बैठते हैं। ये है ATM रिसिप्ट को वहां रखे डस्टबिन में फेंकना। ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए। आपको अपना रिसिप्ट संभाल कर रखना चाहिए। इसके डिटेल्स के जरिये आपके खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं।
लोग पिन याद रखने के लिए अपना बर्थडे या मोबाइल नंबर पिन में डाल देते हैं। ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए। हैकर्स सबसे पहले इसे ही ट्राई करते हैं।