- Home
- Technology
- Tech News
- इस Trick से ब्लॉक होने के बाद भी देख सकते हैं किसी का Last सीन, DP के साथ नजर आएगा स्टेटस
इस Trick से ब्लॉक होने के बाद भी देख सकते हैं किसी का Last सीन, DP के साथ नजर आएगा स्टेटस
- FB
- TW
- Linkdin
WhatsApp पर आपको कई तरह के फीचर्स मिल जाते हैं। हर अपडेट के साथ इसके फीचर बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में इस ऐप पर 7 दिन में गायब मैसेज गायब होने का फीचर आया है।
हालांकि, कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें WhatsApp अपने यूजर्स को नहीं देता। ऐसे फीचर्स थर्ड पार्टी ऐप लेकर आती है। इन ऐप्स के जरिये आप वो सब कर सकते हैं, जो WhatsApp आपको नहीं करने देना चाहता।
इन्हीं में से एक है WhatsApp से ब्लॉक हो जाने के बाद कैसे सामने वाले को देख सकते हैं? WhatsApp पर अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो फिर आप उसे मैसेज नहीं भेज सकते।
ना ही ब्लॉक होने के बाद आपको उसकी डीपी दिखेगी या लास्ट सीन। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो ट्रिक जिसके जरिये आप ब्लॉक होने के बाद भी सामने वाले को ऑनलाइन देख सकते हैं।
आपको पता चल जाएगा कि सामने वाल कब ऑनलाइन आया? या फिर उसने कितना समय WhatsApp पर चैट किया। जब वो ऑनलाइन होगा तब आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा। साथ ही उसके ऑफलाइन जाने पर भी आपको नोटिफाई किया जाएगा।
इसके लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से WaStat – WhatsApp tracker डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को अभी तक 100K+ बार डाउनलोड किया गया है। साथ ही इसे 4 रेटिंग दी गई है।
जब ये ऐप डाउनलोड हो जाए तो इसे ओपन करें। अब इसे सारे परमिशन देते जाएं। इसके बाद ऊपर बने + के निशान पर क्लिक करें।
यहां आपको वो नंबर डालना है, जिससे आपको ब्लॉक किया गया है। मोबाइल नंबर डालें। साथ ही कंट्री कोड भी। अब नाम डालें और इसके बाद ok पर प्रेस करें। अब ये नंबर रजिस्टर हो गया है। अब यहां आपको ब्लॉक किये गए नंबर का लास्ट सीन और स्टेटस नजर आ जाएगा।
इसके साथ ही जब भी वो शख्स ऑनलाइन आएगा तब आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा। साथ ही आपको उसके ऑफलाइन जाने के बाद भी नोटिफिकेशन भी आ जाएगा।