- Home
- Viral
- कभी ओपन टैरिस तो कभी टहलते हुए बात की, Photos में देखें ऐसे दोस्तों की तरह पीएम मोदी-कमला हैरिस ने बात की
कभी ओपन टैरिस तो कभी टहलते हुए बात की, Photos में देखें ऐसे दोस्तों की तरह पीएम मोदी-कमला हैरिस ने बात की
वॉशिंगटन. पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को औपचारिक मुलाकात से पहले एक संयुक्त बयान जारी किया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया। इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो बताती हैं कि पीएम मोदी और कमला हैरिस के बीच कैसे बॉन्डिंग है। पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। वे गुरुवार की सुबह 3.30 बजे (भारतीय समय) वॉशिंगटन पहुंचे। वहां एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारतीय मूल के लोग तिरंगा लिए खड़े थे। चारों तरफ मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही थी। पीएम मोदी और कमला हैरिस के बीच दोस्तों की तरह हुई बात..

पीएम मोदी और कमला हैरिस की औपचारिक मुलाकात से ठीक पहले की तस्वीर। आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में बातचीत करते हुए पीएम मोदी और कमला हैरिस। इस दौरान दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों ने एक दोस्त की तरह बात की।।
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका को धन्यवाद दिया। जब भारत कोविड -19 की दूसरी लहर की चपेट में था, तब भारत की मदद के लिए मैं अमेरिका का आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं और वे समान मूल्यों और भू-राजनीतिक हितों को साझा करते हैं। पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच समन्वय और सहयोग बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्योता दिया। पीएम ने कहा, कुछ महीने पहले आपसे बातचीत का मौका मिला था। ये वो समय था, जब भारत कोविड की दूसरी लहर से पीड़ित था। आपने सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। उसके लिए आपका शुक्रिया।
मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने कहा, भारत अमेरिका का बेहद अहम साझेदार हैं। दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं, इसका दुनिया पर गहरा असर हो सकता है।
कमला हैरिस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका को कोरोनवायरस की दूसरी लहर के दौरान भारत का समर्थन करने पर गर्व है। उन्होंने कहा, मैं भारत की घोषणा का स्वागत करती हूं कि वह जल्द ही वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू करने जा रहा है।
24 सितंबर को बाइडेन से मुलाकात
पीएम मोदी की 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से वॉशिंगटन से मुलाकात होगी। इसके अलावा शुक्रवार को व्हाइट हाउस में क्वाड देशों के नेताओं की बैठक होगी। फिर मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे।
भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की औपचारिक मुलाकात की तस्वीर। इस दौरान दोनों देशों का डेलिगेशन भी मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें...
PHOTOS: वाशिंगटन में मोदी का जबर्दस्त Welcome, मोदी को मुस्कुराता देख खुशी से उछल पड़े भारतीय
खुद छाता लेकर फ्लाइट से उतरे पीएम, एयरपोर्ट पर लहराया तिरंगा, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
#ModiInAmerica: इस PHOTO से सोशल मीडिया पर छा गए PM मोदी, जानिए क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News