- Home
- Viral
- 10 तस्वीरों में देखें जब US में PM मोदी का स्वागत देख हर इंडियन को हुआ था प्राउड,उनका क्रेज देख ट्रंप थे हैरान
10 तस्वीरों में देखें जब US में PM मोदी का स्वागत देख हर इंडियन को हुआ था प्राउड,उनका क्रेज देख ट्रंप थे हैरान
वाशिंगटन. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के लिए पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वे राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी। इससे पहले पीएम मोदी सितंबर 2019 को अमेरिका दौरे पर गए थे। तब ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने 50 मिनट का भाषण दिया था। तब राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने शानदार तरीके से पीएम मोदी का स्वागत किया था। इतना ही नहीं, जब पीएम मोदी का भाषण खत्म हुआ था तो ट्रम्प और मोदी एक दूसरे का हाथ पकड़कर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया था। ह्यूस्टन में रखे गए इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी था। आज उसी कार्यक्रम की कुछ यादगार तस्वीरें दिखाते हैं। मोदी-ट्रम्प ने एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर घूमा था पूरा स्टेडियम...

पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा था कि आज हम यहां नया इतिहास लिख रहे हैं। यहां एक नई केमेस्ट्री भी लिखी जा रही है। यहां का माहौल अकल्पनीय है।
बता दें कि पीएम मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में "Howdy Modi" कार्यक्रम में शामिल हुए थे।कार्यक्रम में करीब 50000 लोग शामिल हुए थे। ह्यूस्टन में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी प्रतिनिधि शीला जैक्सन ली के साथ मुलाकात की थी।
पीएम मोदी ने कहा था कि आज यहां पर एक नई हिस्ट्री बन रही है। नई केमिस्ट्री भी बन रही है। इतने ज्यादा लोग आ गए हैं कि जगह की कमी हो गई है। मैं उनसे माफी मांगता हूं जो यहां नहीं आ सके।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 50 मिनट का भाषण दिया था। भाषण खत्म होने के बाद ट्रम्प ने पीएम मोदी को गले लगाकर बधाई दी थी।
कार्यक्रम के अंत में इस तस्वीर की पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प ने एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर पूरे स्टेडियम के चक्कर लगाए थे।
कार्यक्रम के आखिर में पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प का हाथ पकड़कर उसे स्टेडियम का चक्कर लगाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को धन्यवाद भी किया।
Howdy Modi में पूरी दुनिया पीएम मोदी के स्वागत को देखती रह गई थी। अमेरिका में भारतीयों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम मोदी का भाषण सुना था।
ये तस्वीर कार्यक्रम के शुरुआत की है। जब पीएम मोदी स्टेज पर आए थे। इस दौरान स्टेज पर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की कमेस्ट्री देखने को मिली थी।
कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। इस दौरान पूरे स्टेडियम में मोदी-मोदी की गूंज हो रही थी।
हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की कमेस्ट्री देखने को मिली थी। उम्मीद की जा रही है कि वह कमेस्ट्री इस बार के दौरे में जो बाइडेन और मोदी के बीच दिखेगी।
ये भी पढ़ें..
Sex Toy देख भड़की मां, दोस्त को फोन कर पूछा- तुमने तो नहीं भेजा, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कपल्स को होटल में कमरा चाहिए तो पूरी करनी होगी अजीब शर्त...ऐसे हैं दुनिया के Weird laws
मौत के 2 साल बाद वापस आ गई दो जुड़वा बहनें! कपल ने बताई जन्म-मौत की पूरी मिस्ट्री
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News