- Home
- Viral
- मशरूम खाने से मौत: जिंदगी के लिए 5 साल के बच्चे ने अपना देश छोड़ दिया, लेकिन दूसरे मुल्क में ऐसे मिली मौत
मशरूम खाने से मौत: जिंदगी के लिए 5 साल के बच्चे ने अपना देश छोड़ दिया, लेकिन दूसरे मुल्क में ऐसे मिली मौत
- FB
- TW
- Linkdin
मामला पोलैंड का है। अफगानिस्तान से एक 5 साल के बच्चे का रेस्क्यू करके पोलैंड लाया गया। लेकिन उस अफगान लड़के की यहां पर मशरूम की वजह से मौत हो गई। इतना ही नहीं, उसके बड़े भाई की भी हालत गंभीर बनी है। हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल, पोलैंड में इन दोनों बच्चों को शरणार्थी कैंप में रखा गया था। जहां मृत बच्चा अपने बड़े भाई के साथ था। उसने पास के जंगल से मशरूम उठाया और खा लिया। उनका कैंप वारसॉ के पास पॉडकोवा लेसना में था।
वारसॉ में सेंटर फॉर चिल्ड्रन हेल्थ इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने कहा वह मशरूम खाते ही दोनों भाईयों की तबीयत खराब होने लगी। छोटा भाई ने तो इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बड़े भाई का सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट किया गया था। बच्चों को माता-पिता हॉस्पिटल में ही हैं।
बच्चे ही नहीं, ये मशरूम खाने की वजह से चार अफगान पुरुषों की भी तबीयत बिगड़ी। हालांकि इलाज के बाद वे ठीक हो गए। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चों ने जो मशरूम खाया था वह जहरीला होता है। उसे डेथ कैप मशरूम कहते हैं।
डेथ कैप मशरूम, दुनिया के जहरीले मशरूम में से एक हैं। ये देखने में आम मशरूम की तरह होते हैं। इसके बारे में तो कहा जाता है कि इन्हें छूने से भी मौत हो जाती है।
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा कर लेने के बाद ब्रिटेन ने वहां से कुछ नागरिकों का रेस्क्यू किया। उन्हें पोलैंड लेकर आए। इन बच्चों को पिता ने ब्रिटिश सेना के साथ काम किया था। इसलिए उन्हें शरणार्थी कैंप में जगह मिली।
ये भी पढ़ें..
1- दुबई के एक रेस्टोरेंट ने लॉन्च किया 22 कैरेट गोल्ड वड़ा पाव डिश, कीमत जानकर हर कोई दंग
2- Shocking: ये कोई बुजुर्ग महिला नहीं बल्कि नवजात बच्ची है, चौंकाने वाली है इसके पीछे की कहानी
3- Siddharth Shukla के निधन पर कूपर हॉस्पिटल पर उठे ये सवाल, फैन्स ने क्यों कहा- ये तो हत्या की गई है