- Home
- Viral
- फ्लैट पेट देख किसी ने नहीं सोचा 6 महीने की प्रेग्नेंट है, एक रात अचानक ब्लीडिंग होने से सामने आई पूरी कहानी
फ्लैट पेट देख किसी ने नहीं सोचा 6 महीने की प्रेग्नेंट है, एक रात अचानक ब्लीडिंग होने से सामने आई पूरी कहानी
ब्रिटेन. प्रेग्नेंसी। लक्षण साफ दिखते हैं। पेट बड़ा हो जाता है। पीरियड रुक जाता है। उल्टी आती है। थकान लगती है। ऐसे और भी कई लक्षण हैं। लेकिन सोचिए। अगर किसी महिला का पेट फ्लेट हो। कुछ ही हफ्तों पहले पीरियड आया हो। उल्टी न आ रही हो। थकान न लग रही हो। क्या ऐसी महिला प्रेग्नेंट हो सकती है। इसका जवाब हो सकता है आप ये दें कि हां। हो सकता है। प्रेग्रेंसी शुरू ही हुई हो। उस हालत में ऐसा हो सकता है। लेकिन मैं आपसे कहूं कि महिला की ऐसी हालत प्रेग्रेंसी के 6वें महीने में थी। तब आप क्या कहेंगे। क्यों चौंक गए न। वो महिला भी ऐसे ही चौंक गई थी, जब उसे पता चला कि वह 6 महीने की प्रेग्नेंट है। महिला ने कब और कैसे टेस्ट कराने का फैसला किया...?

महिला का नाम Nydia Maritza है। TikToker है। आईडी @nydiamv है। उन्होंने वीडियो बनाकर अपनी प्रेग्नेंसी की पूरी कहानी बताई। वे 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं, लेकिन उनमें प्रेग्नेंसी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। हां, उन्हें कुछ ब्लड आ रहा था। तब उन्होंने सोचा कि ये पीरिडय के दौरान वाला ब्लड होगा। इसी के डाउट में वह डॉक्टर के पास गईं।
Nydia का कहना है कि छह महीने के बाद पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। वीडियो के जरिए Nydia ने बताया कि उसकी बहन और दोस्त ने उनमें कुछ अलग तरह का व्यवहार नोटिस किया। इसलिए प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए कहा।
निदिया का कहना है कि दोस्तों ने तो टेस्ट के लिए कह दिया। वे कराने पहुंच भी गई। लेकिन उन्हें पूरा कॉन्फिडेंट था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। लेकिन जब टेस्ट रिपोर्ट देखी तो चौंक गईं।
निदिया ने घबराते हुए कहा, पहले तो नर्स ने कहा कि प्रेग्नेंसी तो है, लेकिन ये 6 हफ्ते से ज्यादा की नहीं है। फिर अल्ट्रासाउंड स्कैन किया गया। तब पता चला कि वह वास्तव में 23 हफ्ते की प्रेग्नेंट थीं। बच्चे के बॉडी पार्ट्स बनने शुरू हो गए थे।
घबराई हुई निदिया घर आ गईं। फिर एक प्रेग्नेंट महिला की तरह खुद का ख्याल रखने लगीं। फिर जब वे सांतवें महीने में पहुंची तो एक रात देखती हैं कि उनका पेट फूल गया है। प्रेग्नेंट महिला की तरह। निदिया ने कहा कि मैंने सोचा कि मेरे पास सिर्फ 3 महीने का वक्त है। निदिया के वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट्स किए।
एक यूजर ने लिखा, आपका अनुभव बहुत डराने वाला है। प्रेग्नेंसी में पेट दिखने के लिए 6 महीने काफी होते हैं। मैं समझ सकता हूं कि जब आपको प्रेग्नेंसी का पता चला होगा तो कैसे लगा होगा।
ये भी पढ़ें
लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी
घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख
एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News