सलमान खान का शो कभी नहीं करना चाहते ये 10 सेलेब्स, सभी ने खुलकर बताई वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का मिला था। हालांकि, उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह दावा भी किया वे कभी इस शो में जाना पसंद नहीं करेंगे, क्योंकि इस शो में ऐसे लोग जाते हैं, जो असफल हो गए हों। उनके मुताबिक़, सफल लोग इस शो में जाना पसंद नहीं करते। वैसे अशनीर ग्रोवर के अलावा भी कई सेलेब्स हैं, जो सलमान खान (Salman Khan) के शो का हिस्सा कभी नहीं बनना चाहते। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 10 सेलेब्स के बारे में...

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के 'बिग बॉस' में आने के कयास कई बार लग चुके हैं। हालांकि, वे कभी इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं। उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "मुझे नहीं पता कि मैं कभी 'बिग बॉस' का हिस्सा बनूंगी। यह शो मुझे कुछ डराता है। जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं इंट्रोवर्ट हूं।अपने घर और पति से दूर रहने का ख्याल मुझे डराता है। इसलिए यह मुझे एक फोबिया है। मैं लंबे समय तक अपने परिवार से दूर नहीं रह सकती। यह बहुत मुश्किल टास्क है।"
एक्ट्रेस नेहा धूपिया साफ़तौर पर कह चुकी हैं कि उनकी बिग बॉस में जाने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा था, "मैं बिग बॉस बहुत देखती हूं। मैं सलमान खान की फैन भी हूं। उन्हीं की वजह से मैं शो देखती हूं। लेकिन मैं कभी बिग बॉस के घर में नहीं जाऊंगी। लोगों को लगता है कि हम हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं तो कैमरे के आसपास घूमना हमारे लिए आसान होता है, लेकिन यह मुझे काफी असहज करता है।"
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट कभी 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं। उन्होंने एक एजेंसी से बातचीत में बिग बॉस में जाने की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा था, "नहीं, कभी नहीं। मैं कभी नहीं जाना चाहती। मुझे लगता है कि यह मेरे लायक शो नहीं है।"
टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर कभी सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते। उन्हें कई बार इस शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन वे दो टूक कह चुके हैं कि वे कभी इस शो में नजर नहीं आएंगे।
'देवों के देव...महादेव' में माता पार्वती का रोल कर चुकीं सोनारिका भदौरिया को कई बार 'बिग बॉस' के लिए अप्रोच किया जा चुका है।लेकिन उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में साफ़तौर पर कहा था कि वे बेहद प्राइवेट इंसान है और दुनिया को नहीं बताना चाहतीं कि वे कैसे खाना बनाती हैं, कैसे ब्रश करती हैं और कैसे अपनी निजी जिंदगी जीती हैं।
एक्ट्रेस शमा सिकंदर के मुताबिक़, उन्हें पांच बार 'बिग बॉस' के लिए अप्रोच किया जा चुका है। लेकिन उन्हें इस शो का लेआउट पसंद नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं लड़ाई खड़ी नहीं कर सकती। बिग बॉस के घर को जो चाहिए, उसमें मैं फिट नहीं बैठती हूं।"
नौकरानी के रेप जैसे आरोप में सजा काट चुके अभिनेता शाइनी आहूजा बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहते। एक बार जब उनसे किसी ने पूछा था कि क्या वे 'बिग बॉस' का हिस्सा बनेंगे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया था और दोबारा इस तरह के सवाल ना करने की अपील की थी।
पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा के बारे में अक्सर खबर आती है कि वे 'बिग बॉस' के घर में बतौर कंटेस्टेंट एंटर होंगी, लेकिन वे खुद इस बात से इनकार कर चुकी हैं। उन्होंने 2015 में अपने एक ट्वीट में लिखा था, "चलिए कुछ स्पष्ट कर देते हैं। मैं कभी भारत में कदम नहीं रखने वाली। इसलिए जो यह दावा कर रहे हैं कि मैंने बिग बॉस में इन्ट्रेस्ट दिखाया है, उन्हें निकाल देना चाहिए।"
एक्ट्रेस इवलिन शर्मा सलमान खान के शो में हिस्सा नहीं लेना चाहतीं। उन्होंने एक बातचीत में कहा था कि एक ही घर में लंबे समय तक कैद रहना उनके लिए संभव नहीं है।
एक्ट्रेस माही विज का कहना है कि वे कभी 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बनेंगी। उन्होंने कहा था कि उनके लिए परिवार के बगैर रहना बेहद मुश्किल है।
और पढ़ें...
सामंथा के बाद अब एक और साउथ एक्ट्रेस को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा
21 साल की टिक टॉक स्टार मेघा ठाकुर का निधन, पैरेंट्स ने मौत के कई दिन बाद फैन्स को दी खबर
सलमान खान के शो को लेकर अशनीर ग्रोवर का बड़ा दावा, बोले- Bigg Boss में सिर्फ फेल लोग जाते हैं
3 करोड़ फीस लेने वाली जान्हवी कपूर अब 65 करोड़ के लग्जरी घर की मालकिन, गृह प्रवेश किया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।