लगातार आए डरावने सपने तो अशुभ फल से बचने के लिए किस दिन कौन-सा उपाय करें
| Published : Mar 21 2021, 03:28 PM IST
लगातार आए डरावने सपने तो अशुभ फल से बचने के लिए किस दिन कौन-सा उपाय करें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
1. सोमवार को डरावना सपना आए तो अशुभ फल से बचने के लिए चावल, चीनी, सफेद फूल और नारियल का दान करें।
27
2. मंगलवार को डरावना सपना आए तो अशुभ फल से बचने के लिए लाल मसूर, नारियल, गुड़, गुलाबी फूल और तांबा दान करना चाहिए। कर दें।
37
3. बुधवार का बुरे सपने आए तो साबुत मूंग, चांदी, हरे पत्ते और हरी सब्जी का दान करें। इससे अशुभ फल में कमी आ सकती है।
47
4. बुरा सपना यदि गुरुवार को आए तो चने की दाल, पीले फूल, हल्दी, गुड़ और नारियल का दान करना चाहिए।
57
5. शुक्रवार को डरावने सपने आए तो सफेद फूल, चावल, मिश्री और नारियल का दान योग्य व्यक्ति को करें।
67
6. शनिवार का अशुभ सपना आए तो नीले फूल, लोहा, तेल का दान करें।
77
7. रविवार का डरावना सपना आए तो दलिया, गुड़, नारियल और लाल फूल का दान करें।