- Home
- Religion
- Spiritual
- लगातार हो रहा है पैसों का नुकसान तो ध्यान रखें वास्तु की ये 4 टिप्स, बच सकते हैं परेशानियों से
लगातार हो रहा है पैसों का नुकसान तो ध्यान रखें वास्तु की ये 4 टिप्स, बच सकते हैं परेशानियों से
उज्जैन. वास्तु शास्त्र में जीवन को सुखी और संपन्न बनाने के लिए बहुत से नियम व महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। वास्तु में दिशाओं और ऊर्जा का बहुत महत्व बताया गया है। वास्तु कहता है कि यदि घर में की किसी दिशा में दोष हो या गलत निर्माण किया गया हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है। इसका प्रभाव आपके पारिवारिक जीवन से लेकर कार्यक्षेत्र तक पर पड़ने लगता है। जिसके कारण आपके घर में कलह-क्लेश और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं जिनको करने से रूपये-पैसों से संबंधित समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। आगे जानिए कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में…
- FB
- TW
- Linkdin
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि तुलसी का पौधा घर में सही स्थान और सही दिशा में लगाया जाए तो सकारात्मकता का वास होता है व वास्तु दोष भी दूर होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की बालकनी की उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी के 5 पौधे लगाने चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। आज के समय में जगह की कमी होने के कारण लोग अपनी छत के सबसे ऊपर तुलसी लगा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह सही नहीं माना जाता है, इससे आपको धन हानि उठानी पड़ सकती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में कोई खराब नल है जिससे हर समय पानी टपकता रहता है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए, क्योंकि उससे पानी की बर्बादी तो होती ही है इसी के साथ आपके घर में रूपये-पैसों की कमी भी होने लगती है। टपकते नलों के कारण लगातार आवाज आती रहती है, जिसका निगेटिव प्रभाव घर के ओरामंडल पर भी पड़ता है।
वास्तु शास्त्र में हरे-भरे पौधे लगाना बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, लेकिन घर में कांटेदार या फिर दूध निकलने वाले पौधे भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए क्योंकि इससे निगेटिव तरंगे निकलती हैं जो घर की एनर्जी को प्रभावित करती हैं। इसी के साथ नकली पौधे लगाने से भी बचना चाहिए। इसका असर हमारे बिजनेस पर भी पड़ता है।
घर की उत्तर दिशा में अगर कोई वास्तु दोष होता है तो करिअर, पैसे और बिजनेस में परेशानियां आती हैं। उत्तर दिशा में शौचालय, रसोईघर बनवाने, कूड़ा-करकट डालने और इस दिशा को गंदा रखने से धन-संपत्ति का नाश होकर दुर्भाग्य का निर्माण होता है। उत्तर दिशा का कोई कोना कटा हुआ भी नहीं होना चाहिए। अगर आप घर में तिजोरी का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसकी स्थापना भी इसी दिशा में करें। इससे धन लाभ के अवसर बनते हैं।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
घर में गलत जगह लगा हो आईना तो रूक सकती है तरक्की, इन बातों का भी रखें ध्यान
घर के फिश एक्वेरियम में रखें ये खास मछली, इससे दूर होती है निगेटिविटी
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखने से दूर होता है जीवन का असंतुलन और बेड लक, इन बातों का रखें ध्यान
घर में रखना चाहिए चौड़े पत्ते वाले पौधे, इनसे आता है गुड लक और बनी रहती है पॉजिटिविटी
घर में पूजा स्थान बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान, ताकि बनी रहे सुख-समृद्धि