- Home
- Religion
- Spiritual
- 31 मार्च को शुभ योग में करें भगवान श्रीगणेश की पूजा और ये आसान उपाय, पूरी हो सकती है मनोकामना
31 मार्च को शुभ योग में करें भगवान श्रीगणेश की पूजा और ये आसान उपाय, पूरी हो सकती है मनोकामना
उज्जैन. इस बार 31 मार्च, बुधवार को मासिक गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। बुधवार को चतुर्थी तिथि होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि इस तिथि और वार दोनों ही के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं। ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार इस शुभ योग में सुख-समृद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा के साथ ही अन्य उपाय भी करने चाहिए। ऐसा करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय और पूजा विधि इस प्रकार हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
- गणेश चतुर्थी पर स्नान के बाद सोने, चांदी, तांबे, पीतल या मिट्टी से बनी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करें।
- इसके बाद भगवान श्रीगणेश को जनेऊ पहनाएं। अबीर, गुलाल, चंदन, सिंदूर, इत्र आदि चढ़ाएं। पूजा का धागा अर्पित करें। चावल चढ़ाएं।
- गणेश मंत्र बोलते हुए दूर्वा चढ़ाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं। कर्पूर से भगवान श्रीगणेश की आरती करें।
- पूजा के बाद प्रसाद अन्य भक्तों को बांट दें। अगर संभव हो सके तो घर में ब्राह्मणों को भोजन कराएं। दक्षिणा दें।
- गणेश चतुर्थी का व्रत करने वाले व्यक्ति को शाम को चंद्र दर्शन करना चाहिए, पूजा करनी चाहिए। इसके बाद ही भोजन करना चाहिए।
करें ये आसान उपाय
1. गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा का शुद्ध पानी से अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।
2. आप गणेश चतुर्थी को हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें।
3. श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।