पुराने टेलीफोन के तार से कमाएं लाखों रुपए, इस Idea से आप भी घर बैठे बन सकते हैं लखपति
- FB
- TW
- Linkdin
फैशन की दुनिया में Bottega Veneta रेप्यूटेड नाम है। ये एक इटालियन कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स रईस लोगों के कलेक्शन में मौजूद होते हैं। अब इस कंपनी ने अपना नया कलेक्शन लॉन्च किया है।
इसमें Bottega Veneta ने एक नेकलेस और उससे मैचिंग इयररिंग्स दिए हैं। बात अगर कीमत की करें, तो जाहिर है कि ब्रांड के हिसाब से इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी। आप इसे कंपनी के ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं।
इस कलेक्शन में नेकलेस की कीमत रखी गई है 2240 डॉलर। इसे अगर इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें, तो कीमत हुई 1 लाख 62 हजार 508 रुपए।
कलेक्शन में आपको ईयररिंग्स भी मिलेंगे। इसकी कीमत है 525 से लेकर 865 डॉलर रखी गई है। यानी आपको ये ईयररिंग्स 62 हजार 754 रुपए में मिल जाएगी।
अब Diet Prada नाम की साईट ने इस नेकलेस और ईयररिंग्स की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों को दिखाया कि कैसे फैशन के नाम पर लोग बेवक़ूफ़ बन रहे हैं। ये नेकलेस और ईयररिंग्स दरअसल टेलीफोन के तार से बने हुए हैं।
जी हां, पुराने टेलीफोन के तार जिसके साथ आपने भी बचपन में काफी खेला होगा। उलझे तारों को सुलझाने का आपना ही मजा होता है। अगर इस तार को ऑनलाइन खरीदें तो आपको मात्र 5 डॉलर यानी 300 रुपए खर्च करने होंगे।
इस कम्पेरिजन को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि ब्रांड के नाम पर लोग कैसे बेवक़ूफ़ बन जाते हैं। अब तो खुद ही ये तार खरीद लो और फिर उसे लाखों में ऑनलाइन बेच दो। इस कम्पेरिजन के बाद Bottega Veneta को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।