- Home
- Viral
- बीमार शख्स ने पार्टी में होंठों से फैलाया कोरोना, अब भीड़ में शामिल हर लड़की की जान मुसीबत में
बीमार शख्स ने पार्टी में होंठों से फैलाया कोरोना, अब भीड़ में शामिल हर लड़की की जान मुसीबत में
हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया को कई सदी पीछे पहुंचा दिया है। इस वायरस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और अपनी जान बचाने के लिए घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है। लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो इस वायरस को हलके में ले रहे हैं। वो आज भी कोरोना को मजाक समझ जमकर पार्टी कर रहे। इस चक्कर में ना सिर्फ वो अपनी जान मुसीबत में डाल रहे, बल्कि और की भी। बीते दिनों मिसौरी में मेमोरियल डे वीकेंड पर एक पूल पार्टी का आयोजन किया गया। 2 दिन चले इस पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। अब ताजा खबर ये है कि इस पार्टी में शामिल एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है। अब पार्टी में आई सैंकड़ों लोगों की सांस अटकी है क्योंकि पार्टी में सबने जमकर शराब पी। और अब ये कहा नहीं जा सकता है कि संक्रमित व्यक्ति किसके-किसके संपर्क में आया था...

23 और 24 मई को आयोजित इस पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे। इस पार्टी को जीरो डक्स गिवेन नाम दिया गया था।
अब मिसौरी हेल्थ विभाग से जारी खबर के मुताबिक, इस पार्टी में शामिल एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बताया जा रहा है कि ये शख्स पार्टी के दौरान ही बीमार था लेकिन इसके बावजूद इसने पार्टी अटेंड की और अब सैंकड़ों की जान खतरे में डाल दी है।
पार्टी का आयोजन करने वाले Backwater Jacks Bar and Grill को इसके लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
इस पार्टी में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई गई थी। वहां लगे बोर्ड पर भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को कहा गया था फिर भी लोगों ने भेड़-बकरियों के झुंड सी पार्टी की थी।
पार्टी के दौरान दुरी तो दूर की बात है, लोग कुछ इस अंदाज में नजर आए थे।
पार्टी में शराब से लेकर मौज-मस्ती के लिए पूल डांस का भी आयोजन किया गया था।
महामारी के इस संकट की घड़ी में भी लोग इस तरह हंसते-खेलते और अपनी जान को मुसीबत में डालते नजर आए थे।
वहीं जब इस पार्टी की आलोचना हुई तो फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए कहा गया कि इस पार्टी में कोई क्राइम नहीं हुआ। इस कारन एक्शन नहीं लिया जा सकता।
इस पार्टी में लोग एक-दूसरे के गले लगे, चूमते और एकदम चिपके नजर आए। पार्टी में मौजूद इस कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में कौन-कौन आया, ये बताया नहीं जा सकता।
लेकिन अब इसमें शामिल हर इंसान की जान सांसत में है। कोरोना को मजाक में लेना पहले ही अमरीकियों को भारी पड़ चुका है। इस कारण ही देश में एक लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News