- Home
- Viral
- बजट 2021: लंबे इंतजार के बाद जब बजट से पैदा होती है उम्मीद या नाउम्मीद, ऐसा होता है रियेक्शन
बजट 2021: लंबे इंतजार के बाद जब बजट से पैदा होती है उम्मीद या नाउम्मीद, ऐसा होता है रियेक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
बजट में किसानों को लेकर हुई घोषणा के बाद किसान नेता के आंसू निकल आए। किसानों की आय दोगुनी होगी...और इनकी?
बजट की भाषा और गणित अच्छे-खासों को समझ नहीं आता। ऐसे में कभी-कभार इस तरीके से भी समझाना पड़ता है।
बजट कैसा भी हो अच्छा-बुरा....विपक्ष की हमेशा यही प्रतिक्रिया रहेगी।
इससे पहले कि सरकार 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप सेंटर भेजे, आपदा में प्रबंधन का सही तरीका।
डिजिटल इंडिया के लिए 3700 करोड़ रुपए का प्रावधान होने के बाद बदलता भारत।
बजट में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसलिए सबसे ज्यादा डांस इन्हीं का निकलेगा।
जब सैलरीड क्लास के लोगों को मालूम चला कि बजट में वे ठनठन गोपाल रहे हैं।
अब महिलाएं किसी भी शिफ्ट में काम कर सकेंगी। यह सुनकर पहले से ही घरेलू काम की ट्रेनिंग लेता एक पति।
पेंशन पाने वाले 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टैक्स भरने से मिली छूट, तो डांस छूटना लाजिमी है।