- Home
- Viral
- ठेकेदार के प्राइवेट पार्ट से आरपार हो गई 3 फुट लोहे की रॉड, 3 घंटे खींचते रहे डॉक्टर्स, ऐसे अटक गया था अंदर
ठेकेदार के प्राइवेट पार्ट से आरपार हो गई 3 फुट लोहे की रॉड, 3 घंटे खींचते रहे डॉक्टर्स, ऐसे अटक गया था अंदर
हटके डेस्क: हादसे कभी भी किसी के साथ भी हो जाते हैं। कोई सोच भी नहीं सकता है कि शायद अगले ही पल उसके साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाएगा जो उसे बेहद तकलीफ में पहुंचा देगा। इन हादसों से गुजरने वालों को जितनी तकलीफ होती है, हादसों को सुनने के बाद मन उतना ही खराब हो जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों चीन में हुए एक हादसे की खूब चर्चा हो रही है। दिल को दहला देने वाले इस हादसे में शामिल व्यक्ति के दर्द का हम और आप सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं। पेशे से ठेकेदार ये शख्स कहां जानता था कि जिस साइट का मुआयना करने वो जा रहा है, वहां ऐसा हादसा होगा कि बेचारे से चला भी नहीं जा पाएगा। आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

चीन में रहने वाले इस शख्स की पहचान मिस्टर झू के रूप में हुई। ये चाइनीज शख्स पेशे से ठेकेदार है। उसने अपनी मौत को मात देते हुए दुनिया में चर्चा बटोरी।
जानकारी के मुताबिक, मिस्टर झू के बॉडी के आरपार तीन फुट की लोहे की रॉड हो गई थी। ये रॉड झू के नाभि के नीचे से होते हुए उसके प्राइवेट पार्ट के आरपार हो गई थी।
दुर्घटना तब हुई जब झू एक साइट पर गया था। चेकिंग के दौरान उसका पैर फिसल गया और वो 10 फीट नीचे गिर गया। नीचे पहले से एक लोहे की रॉड रखी थी, वो सीधे उसकी बॉडी के आरपार हो गया।
लोहे की रॉड 90 सेंटीमीटर लंबी और दो सेटीमीटर मोटी थी। रॉड सीधे उसकी बॉडी में जाकर अटक गई।
शख्स को तुरंत सर्जरी के लिए चीन के नानतोंग अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने तीन घंटे की जटिल सर्जरी के जरिये रॉड को बाहर निकाला।
रॉड शख्स की बॉडी से बाहर खींची ही नहीं जा रही थी। वो बेहद बुरे तरीके से शख्स की बॉडी में जाकर फंस गई थी। लेकिन काफी मशक्कत के बाद उसे खींचकर निकाला गया।
एक महीने तक अस्पताल में रहने के बाद मिस्टर झू की हालत में सुधार हुआ। अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर्स की टीम ने डिस्चार्ज से पहले मरीज के साथ तस्वीर खिंचवा कर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News