- Home
- Viral
- शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, रेस्त्रां ने खाने के डिब्बे के साथ भेज दी एक बोतल पीली-पीली पेशाब
शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, रेस्त्रां ने खाने के डिब्बे के साथ भेज दी एक बोतल पीली-पीली पेशाब
- FB
- TW
- Linkdin
ये घटना 21 फरवरी की बताई जा रही है। यूके में रहने वाले ओलिवर मैकमैनस ने अपने लिए खाना मंगवाने का फैसला किया। काफी सर्च करने के बाद उसने हेलो फ्रेश नाम के आउटलेट से अपने लिए खाना ऑर्डर किया। थोड़ी देर बाद उसे खाना डिलीवर कर दिया गया।
जैसे ही ओलिवर ने पैकेट निकाला वो हैरान रह गया। खाने की पैकेट के साथ उसे एक कोको कोला की बोतल भी भेजी गई थी। इसमें हलके पीले रंग का एक ड्रिंक भरा था, जिसे पेशाब बताया जा है। ओलिवर ने इसकी फोटो ली और ट्विटर पर शेयर कर दी।
ओलिवर ने हेलोफ्रेश को टैग करते हुए लिखा कि क्या आप जवाब दे सकते हैं कि मुझे बोतल में जो हलके पीले रंग की ड्रिंक भेजी गई है वो क्या है? दिखने में ये पेशाब की तरह नजर आ रही है। आपके जवाब का इंतजार रहेगा।
ओलिवर के इस पोस्ट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये शायद सेब का जूस है। इसके जवाब में ओलिवर ने यूजर से उसका एड्रेस मांगा ताकि वो उसे बोतले भेज सके। फिर वो टेस्ट कर बता सकेगा कि ये वाकई सेब का जूस है या नहीं?
ओलिवर के ट्वीट के बाद कई लोगों ने लिखा कि हेलोफ्रेश अपने ऑर्डर के साथ ड्रिंक नहीं भेजता। हो सकता है कि डिलीवरी बॉय ने समय बचाने के लिए बोतल में पेशाब किया हो और गलती से उसे ऑर्डर के साथ छोड़ दिया।
ऑर्डर में भेजा गया खाना भी अच्छे से पैक नहीं था। ओलिवर ने कहा कि वो नहीं चाहते कि किसी को कोई समस्या हो। बस उन्हें अपने साथ हुई इस घटना का जवाब चाहिए। इस ट्वीट के जवाब में हेलोफ्रेश ने ओलिवर से माफ़ी मांगी।
हेलोफ्रेश ने कहा कि वो काफी शर्मिंदा हैं कि उनके कस्टमर को ऐसी कोई चीज डिलीवर की गई। वो माफ़ी मांगते हैं। अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए हेलोफ्रेश ने कहा कि आउटलेट ने ओलिवर को सॉरी टोकन ऑफर किया है। साथ ही आगे ऐसा कभी किसी के साथ ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।