- Home
- World News
- Afghanistan Crisis:काबुल के धमाकों से उड़ी है दुनिया की नींद; आसापास की हर चीज-आदमी संदिग्ध दिखने लगी
Afghanistan Crisis:काबुल के धमाकों से उड़ी है दुनिया की नींद; आसापास की हर चीज-आदमी संदिग्ध दिखने लगी
- FB
- TW
- Linkdin
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन पसाकी ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्हें आतंकी हमलों के संबंध में क्या इनपुट मिला है, लेकिन कहा गया कि ये काफी अहम हैं। बता दें कि ISIS अमेरिका और तालिबान के बीच हुए मझौते के खिलाफ रहा है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके के बाद भारत भी अलर्ट पर है। सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन ISIS दक्षिण एशिया और फिर भारत तक इस्लामी शासन थोपने के लिए दहशत पैदा कर सकता है।
(हमले के बाद ऐसी दहशत का माहौल है)
इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने दावा किया था कि इस हमले में उसे कुछ स्थानीय लोगों ने मदद की। अमाक न्यूज एजेंसी(Amaq News Agency) के अनुसार, इस्लामिक स्टेट का लड़ाका अमेरिकी सेना की किलेनुमा घेराबंदी को तोड़ते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास बारन कैंप तक पहुंचने में कामयाब रहा। इसके बाद उसने अपने आप को विस्फोटक बेल्ट के जरिये उड़ा दिया।
(अपनों को खोने का दर्द)
यह तस्वीर काबुल ब्लास्ट में मारे गए 9 नौसैनिकों में से एक 20 वर्षीय राइली मैक्कलम की है। वह तब 8 महीने का था, जब अफगानिस्तान में युद्ध की शुरुआत हुई थी। वह अपने पीछे अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ गया है। उसके घर अगले महीने बच्चा आने वाला है।
काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन ISIS-K ने ली थी। उसने आत्मघाती हमलावर की तस्वीर भी जारी की थी। इस हमले में अब तक 170 लोगों की मौत हुई थी। आतंकवादी संगठन ने पहले ही इतनी मौतों का दावा किया था।
काबुल हवाई अड्डे के पास हुए हमले में अपनों को खोने वाले अफगानों ने शुक्रवार को शोक मनाया। इस हमले ने उन्हें ऐसा सदमा दिया है कि शायद ही जिंदगीभर उबर सकें।
काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके में अब तक 170 लो 1277 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें कई गंभीर हैं। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस धमाके में 28 तालिबानी समेत 155 अफगानी मारे गए हैं। मरने वालों में 13 अमेरिकी और 2 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि ब्लास्ट के 16 घंटे बाद एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करनी पड़ीं, ताकि लोगों को निकाला जा सके।