MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • World News
  • कौन है ये 'बुचर का कसाई' नाम से दुनियाभर में कुख्यात हुआ 40 वर्षीय रूसी लेफ्टिनेंट कर्नल

कौन है ये 'बुचर का कसाई' नाम से दुनियाभर में कुख्यात हुआ 40 वर्षीय रूसी लेफ्टिनेंट कर्नल

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. यूक्रेन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर युद्ध अपराध(war crimes) का आरोप लगने के बाद अब रूस का एक लेफ्टिनेंट कर्नल अजात्बेक ओमुरबेकोव (Lieutenant Colonel Azatbek Omurbekov) दुनियाभर में बुचर का कसाई(Butcher of Bucha) के नाम से कुख्यात हो रहा है। ओमुरबेकोव 64वीं सेपरेट मोटराइज्ड राइफल ब्रिगेड के कमांडर हैं।यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके के शहर बुचा( Bucha) पर कब्जा करने वाले रूसी सेना अधिकारियों में वे भी शामिल रहे हैं। पिछले हफ्ते रूसी सेना के यह क्षेत्र छोड़ने से पहले आरोप लगे हैं कि यहां नरसंहार किया गया। 'बुचा नरसंहार' पर भारत ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने इसकी निंदा करते हुए स्वतंत्र जांच की मांग का समर्थन किया है। बता दें कि 6 अप्रैल को इस युद्ध को 42 दिन हो गए हैं।  इधर, लोकसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा-कई सांसदों ने बूचा में घटना को उठाया। हम रिपोर्टों से बहुत व्यथित हैं। हम वहां हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं। यह एक अत्यंत गंभीर मामला है, हम स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करते हैं।

4 Min read
Amitabh Budholiya
Published : Apr 06 2022, 12:53 PM IST| Updated : Apr 06 2022, 01:37 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
16

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की(Volodymyr Zelenskyy) ने संयुक्त राष्ट्र(UN) पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने विश्व नेताओं से कथित युद्ध अपराधों पर कड़े प्रतिबंध लगाने और रूस को सुरक्षा परिषद से हटाने की मांग भी की है। इस बीच अमेरिका ने ऐलान किया है कि वो कीव को 100 मिलियन डॉलर मूल्य की मिसाइलें भेजेगा। यूक्रेन की मानवाधिकार लोकपाल ने कहा कि बुचा शहर के एक चर्च द्वारा सामूहिक कब्र में 150 से 300 शव रखे जा सकते हैं। यूक्रेन के शहरों से मानवीय गलियारों के जरिए कल कुल 3,846 लोगों को निकाला गया। तस्वीर-40 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल अजात्बेक ओमुरबेकोव (Lieutenant Colonel Azatbek Omurbekov)

26

5 अप्रैल को क्रामाटोर्स्क, स्लोवायांस्क(Kramatorsk, Slovyansk) से 8,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। यूक्रेन के राज्य रेलवे ऑपरेटर उक्रज़ालिज़्नित्सिया(Ukrzaliznytsia) ने कहा कि उसने 5 अप्रैल को क्रामेटोर्स्क से 4,500 लोगों और स्लोवायांस्क से 3,900 लोगों को निकालने में सहायता की। लगभग 1,500 और 5,500 लोगों को क्रमशः लोज़ोवा और पोक्रोवस्क से भी निकाला गया। .

बुका मेयर का अनुमान है कि रूसी सेना ने यहां 320 नागरिकों की हत्या की है। बुका के मेयर अनातोली फेडोरुक(Anatoly Fedoruk) ने 5 अप्रैल को एक टेलीविज़न साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शहर के कई निवासियों की रूसी सेना द्वारा अपने कब्जे के दौरान हत्या कर दी थी।  (पिछले साल नवंबर में ओमुरबेकोव को एक बिशप ने सम्मानित किया था।)

36

40 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल अजात्बेक ओमुरबेकोव (Lieutenant Colonel Azatbek Omurbekov) को 2014 में उप रूसी रक्षा मंत्री दिमित्री बुल्गाकोव द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक दिया गया था। अब इस पर सैकड़ों यूक्रेनी नागरिकों के कथित बलात्कार, लूट और हत्या का आरोप है।
 

46

5 अप्रैल को क्रामाटोर्स्क, स्लोवायांस्क(Kramatorsk, Slovyansk) से 8,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। यूक्रेन के राज्य रेलवे ऑपरेटर उक्रज़ालिज़्नित्सिया(Ukrzaliznytsia) ने कहा कि उसने 5 अप्रैल को क्रामेटोर्स्क से 4,500 लोगों और स्लोवायांस्क से 3,900 लोगों को निकालने में सहायता की। लगभग 1,500 और 5,500 लोगों को क्रमशः लोज़ोवा और पोक्रोवस्क से भी निकाला गया। 

यह भी पढ़ें-श्रीलंका संकट: दुनिया का ध्यान खींचने विरोध के नए-नए तरीके अपना रहे श्रीलंकाई, स्पाइडरमैन भी धरने पर बैठ गया

56

बुका मेयर का अनुमान है कि रूसी सेना ने यहां 320 नागरिकों की हत्या की है। बुका के मेयर अनातोली फेडोरुक(Anatoly Fedoruk) ने 5 अप्रैल को एक टेलीविज़न साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शहर के कई निवासियों की रूसी सेना द्वारा अपने कब्जे के दौरान हत्या कर दी थी। रूसी हवाई हमलों ने निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट क्षेत्र में एक कारखाने में आग लगा दी। इससे तेल डिपो नष्ट हो गया। निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट के गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको(Dnipropetrovsk Oblast Governor Valentyn Reznichenko) ने 6 अप्रैल को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि बचाव दल अभी भी कारखाने में लगी भीषण आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ितों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

यह तस्वीर कीव क्षेत्र के बोरोड्यंका(Borodyanka) की है। यहां यूक्रेन के प्रसिद्ध कवि, लेखक और राजनीतिज्ञ रहे तारास शेवचेंको के स्मारक की है। युद्ध में मूर्ति को भी गोली लगी है।

यह भी पढ़ें-यदि मां मर गई, तो बेटी का क्या होगा...ये सोचकर पीठ पर लिख दी आइडेंटिटी, रूस-यूक्रेन से आई झकझोरने वाली तस्वीर
 

66

बेलारूस ने ह्यूमन राइट्स वॉच(Human Rights Watch) की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। बेलारूस के सूचना मंत्रालय ने मिन्स्क शहर के अभियोजक(Prosecutor) ओलेग लावरुखिन के एक निर्णय के बाद 6 अप्रैल को मानवाधिकार वेबसाइट को अवरुद्ध कर दिया। मार्च के बाद से बेलारूस ने "चरमपंथी सामग्री" के कथित प्रचार के चलते कई वेबसाइटों को ब्लॉक किया है। 1400 से अधिक यूक्रेनी कंपनियों ने सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित(relocate) होने के लिए आवेदन किया है। आर्थिक मंत्रालय(Ministry of Economy) ने 5 अप्रैल को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आवेदन करने वालों में से 465 स्थानांतरित होने के लिए तैयार हैं। 178 को शिफ्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-संकट: इंसानों नहीं जानवरों के लिए भी कब्रगाह बना यूक्रेन, एक महीने मे लगभग 350 कुत्तों की हुई मौत, देखें फोटो

About the Author

AB
Amitabh Budholiya
बीएससी (बायोलॉजी), पोस्ट ग्रेजुएशन हिंदी साहित्य, बीजेएमसी (जर्नलिज्म)। करीब 25 साल का लेखन और पत्रकारिता में अनुभव। एशियानेट हिंदी में जून, 2019 से कार्यरत। दैनिक भास्कर और उसके पहले दैनिक जागरण और अन्य अखबारों में सेवाएं। 5 किताबें प्रकाशित की हैं
Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved