सार
मूसेवाला की हत्या को लेकर उसकी मुश्किलें कम अभी हुई भी नहीं थीं कि अब एक और मामले ने उसको मुसीबत में डाल दिया है। इसी बीच गुरुग्राम में एक स्कूल संचालक को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाला धमकी देते हुए कहा रहा है कि 'मैं लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से हूं, सोमवार को अगवा कर लूंगा'।
गुरुग्राम ( हरियाणा). मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के बाद दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। मूसेवाला की हत्या को लेकर उसकी मुश्किलें कम अभी हुई भी नहीं थीं कि अब एक और मामले ने उसको मुसीबत में डाल दिया है। इसी बीच गुरुग्राम में एक स्कूल संचालक को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाला धमकी देते हुए कहा रहा है कि 'मैं लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से हूं, सोमवार को अगवा कर लूंगा'।
जानिए टीचर से फोनकर क्या कहा....
दरअसल, शुक्रवार शाम स्कूल टीचर जयपाल सिंह के पास यह धमकी भरा फोन आया है। वह फरुखनगर क्षेत्र के गुरु द्रोणाचार्य स्कूल के संचालक हैं। उन्होंने बताया कि एक अनजान नंबर से फोन आया और मुझे अगवा करने की धमकी देने लगा। फोन करने वाले युवक ने अपना परिचय लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य के रूप में दिया है। टीचर ने पुलिस ने मामला दर्ज करा दिया है। वहीं पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टीचर ने वजह पूछी तो कहा-सोवार का वेट करो
बता दें कि जब टीचर जयपाल ने फोन करने वाले से पूछा कि आप बताइए तो क्या मामला है, आप इस तरह की धमकी मुझे क्यों दे रहे हैं। तो उसने कहा-मैं आपको सोमवार को ही बताऊंगा पूरा मामला। इसके बाद उसने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। इधर टीचर हेलो-हेलो करते रहे। फोन कटने के बाद जब टीचर ने फोन लगाया तो नंबर स्विच ऑफ आने लगा।
जेल में रहकर चलाता है अपराध का नेटवर्क
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी सक्रिय है। सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। लॉरेंस के खिलाफ हत्या, अपहरण, रंगदारी, धमकी जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं। लॉरेंस पंजाब के फाजिल्का के अबोहर का रहने वाला है। उसके पिता लविंद्र कुमार राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल रह चुके हैं। लॉरेंस स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम का एक संगठन चलाता है। पढ़ाई के दौरान ही उसने यह संगठन बनाया। जेल में रहकर भी लॉरेन्स के अपराध की जड़ें कभी कमजोर नहीं हुईं। वह जेल से ही अपना नेटवर्क चलाता रहा। जेल में रहकर ही उसने 27 अगस्त 2017 को सीकर के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या करवाई थी।